कोरोना से नाजुक स्थिति, जीवन रक्षा मिलिट्री सेवा की जरूरत - डॉ आरसी मेहता

 

*कोरोना से नाजुक स्थिति, जीवन रक्षा हेतु मिलिट्री सेवा की जरूरत-डॉ आरसी मेहता*


हजारीबाग आज गांव शहर अस्पताल शमशान कब्रिस्तान हर जगह विलाप,क्रंदन है देश के सरकारे निपटने में लगे हैं फिर भी हर जगह दुख: ही दुख: है इस स्थिति में देश को मिलिट्री एवं मिलिट्री चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों के सेवा की जरूरत है।

 आज देश में डॉक्टर इंजीनियर पत्रकार वकील राजनेता प्रशासनिक पदाधिकारी इत्यादि नौजवान से लेकर बच्चे तक को कोरोना से मृत्यु हो रहा है।

जिस तरह सुनामी बाढ़ भूस्खलन इत्यादि आपदा में देश के रक्षा करने वाले मिलिट्री के जवान सुरक्षा देते हैं उसी तरह आज महामारी में मिलिट्री के सहयोग की जरूरत है जवानो से निश्चित महामारी के मृत्यु दर में कमी होगा।


आज देश में 414188 नए ऑफिशियल केश सामने आए हैं जबकि अनऑफिशियल कहीं इससे ज्यादा है। आज मरने वालों की संख्या 3915 है।

आज तक देश में कोरोना के 2 करोड़ 1892676 व्यक्ति ऑफिशियल संक्रमित हुए हैं।

अतः समाज सेवियो से विनम्र आग्रह है कि इस बीमारी से बचाव हेतु लोगों को जागरूक करें, समारोह सभा में लोग ना जाए बेवजह घर से नहीं निकले। लोगों को बताएं कि

 *कोरोना संक्रमण आपके घर स्वयं नहीं आता है लोग न्योता देकर बाहर से संक्रमण ला रहे हैं* 

डॉ आरसी प्रसाद मेहता

अध्यक्ष स्वास्थ्य विभाग उत्तरी छोटानागपुर कांग्रेस कमेटी झारखंड।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आदिवासियों की कहानी उन्ही के जुबानी

डेवेलप कोचिंग सेन्टर रतनपुर में जेपीएससी में सफल विद्यार्थी को किया गया सम्मानित।

दर्जी मोहल्ला में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस