बिजली गिरने से प्रखंड मे 5 लोग घायल और एक मवेसी की मौत।
आकाशीय बिजली गिरने से प्रखंड में 5 लोग गंभीर रूप से घायल।
रंजीत कुमार - इचाक
इचाक प्रखंड क्षेत्र में बिगड़ती मौसम के कारण जगह जगह पर हो रही नुकसान- कहीं पशुओं के मरने की खबर तो कहीं इंसानों को घायल होने की खबर। मंगलवार दिन तकरीबन 3:00 बजे के बाद मौसम अचानक ने करवट ली और आंधी तूफान sh तेज बारिश भी हुई। तेज बारिश के साथ साथ प्रखंड में आकाशीय बिजली भी गिरी जिसमें अलग-अलग जगह से 5 लोग घायल हो गए व एक पशु भी मर गया। बताते चलू कि इचाक प्रखंड के कारीमाटी गांव में जानवर चराने गए तीन बच्चे जिसका नाम (1) नीतीश कुमार 13 वर्ष पिता - रोहित मेहता।(2) काजल कुमारी - पिता कांसी पासवान उम्र 16 साल और (3) गुड्डू कुमार पिता -टिको पासवान उम्र 15 वर्ष घायल हो गया । नियमित रूप से रोज की तरह मंगलवार को भी इन बच्चों ने अपने अपने मवेशियों को लेकर जंगल की ओर चराने ले गए थे। तभी तेज बारिश के साथ साथ आकाशीय बिजली गिरी जिसमे उपरोक्त दिए गए बच्चे बुरी तरह से घायल हो गए व सूरज मेहता पिता भीखलाल महतो का आकाशीय बिजली कड़कने से एक मवेशी भी मर गया। बिजली गिरने से गांव में एक अलग सी भय का माहौल बना हुआ है। वहीं दूसरी और प्रखंड के बोंगा गांव मे दो लोगों की घायल होने की खबर है। बोंगा निवासी मुनिया देवी - पति मनोज प्रसाद मेहता और राहुल मेहता - पिता मनोज प्रसाद मेहता खेत मे काम करने गए थे। बिजली कड़की और इनलोग घायल हो गए। सबो की इलाज प्राइवेट अस्पताल इचाक मोड़ में किया गया। पैसों के अभाव के कारण घायल के परिजनों ने किसी दूसरे जगह से कर्ज उठाकर घायल व्यक्तियों का इलाज करवाया गया। इलाज के बाद अभी सब की स्थिति सामान्य है। आकाशीय बिजली गिरने से कारीमाटी पंचायत समिति सदस्य अजय कुमार मेहता एवं ओबीसी मोर्चा मंडल के अध्यक्ष बोंगा निवासी दिलीप मेहता ने घायल हुए लोगों के लिए उचित मुआवजे की मांग की है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें