बरकठा विधायक इचाक, जयनगर, चलकुसा प्रखंड के साथ कर रहे है सौतेला व्यवहार -रामचंद्र प्रसाद
इचाक, जयनगर ,चलकुशा एवं अन्य बरकठा विधानसभा वासियों के साथ सौतेला व्यवहार क्यों: रामचन्द्र प्रसाद
समाजसेवी सह पूर्व बरकठा विधानसभा प्रत्याशी रामचन्द्र प्रसाद ने बरकठा विधायक श्री अमित यादव को ट्विटर, अख़बार, वहट्सप एवं सोशल मीडिया के माध्यम से पूरे बरकठा बिधानसभा की जनता की ओर से धन्यवाद दिया की उन्होंने बरकठा अस्पताल के लिए 100 ऑक्सिजन रेग्युलेटर आपूर्ति हेतु विधायक मदद द्वारा 5,50,000 रुपए की स्वीकृत करते हुए उप विकास आयुक्त को क्रय करने की अनुशंसा किए है। परन्तु साथ ही उन्होंने विधायक को यह भी याद दिलाया की वो केवल बरकठा प्रखंड के विधायक नहीं है। उनको पूरे बरकठा विधानसभा के जनता ने अपना बहुमूल्य वोट देकर उनको विजय बनाया है। इसलिए उनका फ़र्ज़ है की वो पूरे बरकठा की जनता के सुख दुःख के सभी छन में पूरे बरकठा बिधानसभा के जनता के साथ रहे। ऐसे में केवल बरकठा के अस्पताल में मदद पहुँचना एवं बरकठा छेत्र के अन्य अस्पतालों में मदद ना पहुँचाना बरकठा की जनता के साथ अन्याय एवं सौतेला व्यवहार है। उन्होंने यह भी कहा की इस तरह का ब्योवहार हमेशा से बरकठा विधानसभा के जनता के साथ होता रहा है।बरकठा विधानसभा के अन्य छेत्रों में आज तक लोग अच्छी शिक्षा, सड़क,पानी, बिजली, आवास, शौचालय, सिंचाई की व्यवस्था जैसी मूलभूत आवस्यकताओं से वंचित है। लेकिन जनता ने आजतक आपसे कुछ नहीं माँगा। लेकिन आज पूरे बरकठा विधानसभा के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।बरकठा विधानसभा के अधिकतम लोग ग़रीबी रेखा के नीचे है। अभी स्वास्थ्य सेवाएँ भी काफ़ी महँगी है।अगर उन्हें इस महामारी में कुछ होता है तो ये निजी अस्पताल में जा के अपना इलाज भी नहीं करा सकते है।ऐसे हालात में आपका फ़र्ज़ है की आप जनता को इस महामारी में उनका सहयोग दे।कोरोना पूरे बरकठा बिधानसभा में सामान्य रूप से फैल रहा है, ऐसे में बरकठा विधानसभा के सभी छेत्रों को सामान रूप से सहयोग देना चाहिए। साथ ही उन्होंने विधायक को अनुशंसा राशि को और बढ़ाकर पूरे विधानसभा के सभी अस्पतालों में सहयोग देने की सलाह दिया है। साथ ही उन्होंने बिधानसभा के सभी छेत्रों के विधायक जी के सहयोगियों से भी आग्रह किया है की वे विधायक जी को याद दिलाए उन्होंने उन्हें उनके छेत्र में भी काम करने के लिए उन्हें सहयोग किया था। उनके सभी सहयोगी बताए की उनके छेत्र में भी विधायक के मदद की सख़्त ज़रूरत है। साथ ही उन्होंने विधायक से कहा की अगर वो अनुशंसा राशि में वृद्धि नहीं कर सकते हैं तो जो भी उनकी सहायता है वो पूरे बरकठा विधानसभा में सामान्य रूप से पहुँचे।अगर ऐसा नहीं हुआ तो बरकठा विधानसभा के लोग इस महामारी के समय उनका इस अमानवीय व्यवहार एवं सहयोग ना देने को कभी छमा नहीं करेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें