इचाक के छोटा एवं बड़ा अखाड़ा की जमीन पर भूमाफियाओं की एक बार फिर से पैनी नजर- रुपेश कुमार

 

इचाक के छोटा एवं बड़ा अखाड़ा की जमीन पर भूमाफियाओं की एक बार फिर से पैनी नजर- रुपेश कुमार।


रंजीत कुमार - इचाक


इचाक प्रखंड के धरोहर जगहों पर कुछ भूमाफियावो का पैनी नजर।

पूरे इचाक प्रखंड में जगह जगह भू माफियाओं द्वारा सरकारी जमीनों पर एक बार फिर से अतिक्रमण करने का कार्य जोरों पर है। जिसके तहत कई जगह तालाब नदी तथा अन्य जमीनों पर अतिक्रमण कर तथा कब्जा करने की कोशिश की खबरें कुछ दिनों से लगातार आ रही हैं।ऐसे में इचाक प्रखंड में ऐतिहासिक धरोहर छोटा अखाड़ा एवं बड़ा अखाड़ा को फिर से जीवन दान देकर तथा इनकी जमीन को भू माफियाओं एवं दलालों उसे बचाकर इसे एक धरोहर के रूप में संजोना चाहिए। साथ ही साथ आपको बताते चलें की इचाक प्रखंड मुख्यालय से 2 साल पहले रजिस्टर टू की चोरी होने के मामले के बाद पूरे इचाक प्रखंड में सरकारी जमीनों पर दलालों के द्वारा बहुत तेजी से ही कब्जा किया जा रहा है। ऐसे में इस मामले के खिलाफ आवाज उठाने वाले संगठन आदर्श युवा संगठन के जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार ने मांग किया है कि 

"इचाक प्रखंड के सभी समाज सेवी प्रतिनिधि एवं संगठन के लोगों से आग्रह करता हूं कि छोटा अखाड़ा बड़ा अखाड़ा और प्रखंड कार्यालय के पीछे जो तालाब पर जो जो व्यक्ति भी अतिक्रमण किए हुए हैं इसे एक आंदोलन का रूप देखकर अविलंब मुक्त करवाकर सभी जगह पर फलदार वृक्ष का बागान लगाया जाए ताकि उस फलदार वृक्ष से सभी प्रखंड वासियों को इसका लाभ मिलेगा।छोटा एवं बड़ा अखाड़ा के जमीन पर स्थित लगभग सैकड़ों तलाब मंदिर और बगीचा है जिस पर दलालों की कड़ी नजर हड़पने पर लगा है एवं हडपा जा रहा है। इस पर समाजसेवी बुद्धिजीवी एवम इचाक वासियों को ध्यान देने की जरूरत है। उक्त बाते रूपेश कुमार

जिला अध्यक्ष, आदर्श युवा संगठन ने कही।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आदिवासियों की कहानी उन्ही के जुबानी

डेवेलप कोचिंग सेन्टर रतनपुर में जेपीएससी में सफल विद्यार्थी को किया गया सम्मानित।

दर्जी मोहल्ला में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस