कोरोना से बचाव हेतु बेफिक्र होकर टिका लगावे - डॉ मोनारानी मेहता -
*कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु निर्भीक होकर कोवैक्सीन टीका लगावे-डॉ मोनारानी मेहता*
हजारीबाग-कोरोना एक वायरस जनित जानलेवा बीमारी है इसके संक्रमण से बचने के लिए कोरोना वैक्सीन स्वयं लगाने और दूसरों को लगाने के लिए मोटिवेट करें। अफवाहों से बचें क्योंकि क्रोना से बचाव हेतु कोरोना वैक्सीन एवं सामाजिक दूरी का पालन है। जिस तरह टीवी,पोलियो,चेचक, डिप्थीरिया का टीका हानि रहित है उसी तरह कोरोना वैक्सीन टीका हानि रहित है। इससे लाभ ही लाभ है।डॉ मोनारानी ने कहा की
कोरोना वैक्सीन सभी सरकारी अस्पतालों में मुक्त लगाए जा रहे हैं एवं प्राइवेट अस्पतालों में ₹250 वहन करने पर दिया जा रहा है। अपना सुविधानुसार टीकाकरण करावे तथा स्वयं संक्रमित होने से बचे एवं दूसरों को बचावे। संक्रमित हो जाने पर Tab Fabi Flu 400mg के साथ अन्य दवाओं को विमारी के लक्षण अनुसार अपने परिवारिक चिकित्सक के सलाह अनुसार सेवन करें।उक्त बाते
डॉ मोनारानी मेहता -निदेशक
(मेहता अस्पताल हजारीबाग
एक्स मेडिकल ऑफिसर RML हॉस्पिटल दिल्ली ने कहा )
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें