बरकठा विधायक कोरोना महामारी मे भी भतीजा तोर मइयो जिंदाबाद के गाने पर लगा रहे है ठुमका - रंजीत मेहता
त्रासदी के वक्त ‘भतीजा तोर माइयो जिंदाबाद' गाने पर ठुमका लगा रहे विधायक: रंजीत मेहता
इचाक : भाजपा के पूर्व विधायक प्रतिनिधि ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि एक ओर जहां कोरोना से पूरा देश त्राहिमाम कर रहा है, वहीं दूसरी ओर इस राष्ट्रीय त्रासदी से बेपरवाह हजारीबाग के बरकट्ठा से निर्दलीय विधायक अमित यादव पार्टी मनाने में मशगूल है। इतना ही नहीं विधायक जी पार्टी में ‘भतीजा तोर माइयो जिंदाबाद, तोर मौसियों जिन्दाबाद…’ पर जमकर ठुमके भी लगा रहे है। उनके इस बेपरवाही का वीडयो भी वायरल हुआ है।
वैश्विक महामारी से देश के साथ-साथ पूरा झारखंड आज कोरोना से जंग लड़ने में व्यस्त है। आलम यह है कि सूबे के तमाम शमशान घाट और कब्रस्तानो में मोक्ष प्राप्ति के लिए कतारें लगी हुई है। हजारीबाग भी इससे अछूता नहीं है। यहाँ के तमाम अस्पताल कोरोना से संक्रमित मरीजों से भरे पड़े है। रोजाना कई मरीज अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन न मिलने से अस्पताल के बाहर ही दम तोड़ने को विवश हैं। वहीं उनका एक जनप्रतिनिधि पार्टी मना रहा है, डीजे पर बज रहे भोजपुरी गानों पर ठुमके लगा रहा है। जी हां, हजारीबाग के बरकट्ठा से निर्दलीय विधायक अमित यादव इस वैश्विक आपदा की घड़ी में अपने क्षेत्र के लोगों की मदद करने की जगह जश्न में डूबे हैं। जिसका जीत जागता सबूत एक वीडियो की शक्ल में इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार बरकट्ठा विधायक अमित यादव चार- पांच दिन पूर्व अपने एक रिश्तेदार के शादी समारोह में कई लोगों के साथ भोजपुरी गाना पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि सरकार के द्वारा कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से अनुपालन कराने की हिदायत जिला प्रशासन को दी गई है। वहीं माननीय ही उस गाइडलाइन का उल्लंघन करते इस वीडियो में दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में विधायक अमित यादव न तो मास्क लगाए दिख रहे है और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का कोई पालन कर रहे है।
वहीं उनका यह वीडियो वायरल होने के बाद उनके खिलाफ उनके क्षेत्र साथ-साथ पूरे बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र में आक्रोश देखा जा रहा है। उनके क्षेत्र के ही लोगों ने उन्हें एक गैर जिम्मेदार नेता बताते हुए उनके इस कृत्य की जानकारी ट्वीट के माध्यम सूबे के मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री, डीजीपी, डीआईजी एवं उपायुक्त को दिया है। ऐसे विधायक से कुछ खास उम्मीदें थी लेकिन जब उल्टा नजर आ रहा है जो यहां की जनता के साथ धोखा हो रहा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें