ग्रामीणों ने छोटा अखाडा के जमीनो पर अतिक्रमण करने वालो के खिलाफ खोला मोर्चा

 

ग्रामीणों ने छोटा अखाड़ा के जमीनों पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ खोला मोर्चा।


रंजीत कुमार - इचाक


 इचाक प्रखंड के धारावाहिक स्थल छोटा अखाड़ा के नाम से जाने माने जगह पर कुछ माफियाओं के कारण वहां के तलाब मे अतिक्रमण कर जमीन हड़पने का आरोप लगाया गया है। और इससे मुक्त करवाने के लिए ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है। बता दू की इचाक प्रखंड के परासी पंचायत में ग्राम हदारी के गोसाई बांध में एक तालाब है। जिस तालाब को किसी ने अतिक्रमण कर लिया है। जिसे देख ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी इचाक को लिखित आवेदन देकर आरोपी पर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। बता दूं कि दिलीप साव जिसका खाता नंबर 110 प्लॉट नंबर 2543 पर मकान एवं चहारदीवारी कर सरकारी तालाब में अतिक्रमण कर लिया गया है। आवेदन देने वाले ग्रामीणों में शामिल कैलाश प्रसाद मेहता, रामफाल मेहता, मनोहर राम,नरेश प्रसाद मेहता, रामकुमार राम आदि दर्जनों लोगो ने लिखित आवेदन देकर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आदिवासियों की कहानी उन्ही के जुबानी

डेवेलप कोचिंग सेन्टर रतनपुर में जेपीएससी में सफल विद्यार्थी को किया गया सम्मानित।

दर्जी मोहल्ला में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस