संदेश

दिसंबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन बहुत ही धूमधाम के साथ की गई।

चित्र
  दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन बहुत ही धूमधाम के साथ की गई। नेहरू युवा केंद्र हजारीबाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन बहुत ही धूमधाम के साथ हुआ। इस प्रतियोगिता का आयोजन इचाक प्रखंड के नेहरू युवा स्वयंसेवक सोनू स्वराज के द्वारा जी० एम० कॉलेज के ग्राउंड में किया गया था। इस समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर जिला परिषद प्रत्याशी उमेश कुमार, अतिथि के रूप में जिला परिषद उम्मीदवार अंजु कुमारी, परासी के मुखिया अशोक कपरदार, हदारी के मुखिया राजेश राम, मानव विकास संस्था के सचिव बीरबल मेहता, नवयुवक लक्ष्य संघ के अध्यक्ष अभिषेक कुमार, प्रभात खबर के पत्रकार रामशरण शर्मा, , मीडिया प्रभारी रंजीत कुमार,खिलाड़ी वरिaष्ठ मनोज राम के रूप में मौजूद थे। सर्वप्रथम सभी अतिथियों को पौधा देकर सम्मानित किया गया ताकि वो पौधा को लगाकर पर्यावरण संरक्षण में भागीदारी निभा सके। आज की फाइनल प्रतियोगिता की शुरुआत वॉलीबॉल के मैच से हुआ जिसमें विजेता हाई स्कूल इचाक ने जरासंध क्लब इचाक को हराकर इस मैच पर अपना कब्जा जमाया। प्रतियोगिता में अतिथि के रूप में मौजूद हुए अंजू कु

महीला मुक्ति शह जन साहस संस्था के द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन।

चित्र
  निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन। इचाक , निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन जिले के नया दुर्गा मंडा प्रांगण में महिला मुक्ति संस्था के द्वारा जन साहस एवं आयुष्मान आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के संयुक्त सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य रूप से लिकोरिया, सर्दी खाँसी, कमर दर्द, पैर दर्द, आँख में खुजली, गर्भवती महिला एवं धातृ महिला का चेक अप, किशोरी लड़कियों, बालिकाओं को गुडटच, बैडटच के बारे में और अपने स्वास्थ्य की देखभाल के बारे में बताया गया। शिविर के दौरान लाभार्थियों को स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाई भी दी गई । इसके अलावा इस मौके पर कुपोषित बच्चों के लिए प्रोटीन पाउडर बाटा गया। साथ ही साथ गर्भवती महिलाओं धात्री माताओं किशोरी बालिकाओं एवं उपस्थित ग्रामीणों में कोरोना महामारी की भयावता होता तथा बचाव की जानकारी देकर उन्हें मास्क  सेनेटरी पैड्स एवं इत्यादि सामग्री भी वितरित की गई। शिविर में डॉ गिरिश चंद्र वर्मा, डॉ इरफान अन्सारी, डॉ पुनम सिंह ने स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही फार्मासिस्ट रमेश प्रसाद, अनील कुमार अग्रवाल ने दवा वितरण किया साथ ही साथ ब्लड प्

पूर्व सरपंच भेखलाल मेहता हुए पंचतत्व में विलीन, शोक

चित्र
  पूर्व सरपंच भेखलाल मेहता हुए पंचतत्व में विलीन, शोक फ़ोटो इचाक प्रखण्ड के डुमरौंन पंचायत के पूर्व सरपंच भेखलाल प्रसाद मेहता (81) पंचतत्व में विलीन हो गए। स्व मेहता लंबे समय तक सरपंच के पद में रहकर क्षेत्र के सेवा करते रहे थे। इनका निधन सोमवार सुबह पैतृक आवास डुमरौंन में हो गया। जिससे पूरा गांव में शोक की लहर दौड़ गयी। इनका अंतिम दर्शन के लिए लोगो का भीड़ उमड़ गयी। अंतिम संस्कार डुमरौंन स्थित शमशान घाट में हुई। वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार को रोते विलखते छोड़ गए। शव यात्रा में  भाजपा के वरिष्ठ नेता बटेश्वर प्रसाद मेहता, पूर्व जीप सदस्य उमेश मेहता, पुर्व मुखिया डेगनारायन मेहता, चोहन महतो, कैलास मेहता, रंजीत मेहता, देवशरण मेहता, प्रेम मेहता, रामकिशोर मेहता समेत दर्जनों लोग शामिल हुए। मुखग्नि बड़े पुत्र सतीश मेहता ने दी।

कार्यक्रम, सरकार आपके द्वार को किया गया बहिष्कार

चित्र
  कार्यक्रम, सरकार आपके द्वार को किया गया बहिष्कार।  इचाक से खैरा भाया दरिया बरका डाडा पथ को आर्यों विभाग से परिणत कर पीडब्ल्यूडी विभाग से निर्माण करने की मांग को लेकर पथ निर्माण संघर्ष समिति के नेतृत्व में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सभी पांच पंचायतों समेत आज बरका खुर्द पंचायत मे सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का सफलतापूर्वक बहिष्कार किया गया। इस कार्यक्रम में पंचायत के एक भी ग्रामीण द्वारा आवेदन नहीं दिया गया। जबकि पदाधिकारी अपने पंडाल में मौजूद रहे ।बाहर लोग पथ निर्माण संघर्ष समिति के तमाम पदाधिकारी एवं बरका खुर्द पंचायत के ग्रामीण विरोध करते नजर आए। इन लोगों का सिर्फ एक ही नारा था जब तक रोड नहीं तब तक सरकार आपके द्वार कार्यक्रम नहीं इसी के साथ कल दिनांक 14 दिसंबर को बरका कला पंचायत में भी बहिष्कार होगी ।फिर दरहा एवं दाढ़ी घागर एवं दरिया पंचायत में भी पथ निर्माण की मांग को लेकर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का बहिष्कार किया जाएगा ।बहिष्कार कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रमुख कौशल नाथ मेहता संचालन प्रधान महासचिव सह मुखिया प्रतिनिधि इंद्रदेव मेहता ने किया। कार्यक्रम में जिला परिषद सद

पुल निर्माण को लेकर समाजसेवी दयानंद मेहता ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन।

चित्र
  पुल निर्माण को लेकर समाजसेवी दयानंद मेहता ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन। इचाक थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बभनी टोला बांका के गटी नदी में पुल निर्माण को लेकर उपायुक्त को आवेदन दिया । आवेदन में लिखा गया है कि इचाक प्रखंड अंतर्गत टोला बांका जो कि पहाड़ों और जंगलों से घिरा हुआ बस्ती है । हजारों की तादाद में लोग सदियों से रहते रहे हैं। आदिवासी और हरिजन लगभग हजारों की जनसंख्या में बिना कोई दर्द है कि सदियों से लोग यहां रहते हैं। यहां की समस्या बहुत दुर्लभ है आपको बता दूं कि यह बस्ती जो प्रखंड मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। यहां के लोगों को इतना भी साधन नहीं है कि यहां के लोग प्रखंड मुख्यालय जा सके। ना तो गाड़ी की सुविधा है ना यहां कोई गाड़ी आ जा सकती है। आजादी के 75 साल गुजर जाने के बाद भी यहां के लोग मूलभूत सुविधा से वंचित रहे हैं कोई भी पदाधिकारी या नेता गन इन गरीब आदिवासी इलाका में देखरेख नहीं करते उन्हें सिर्फ वोट बैंक से मतलब रहता है। यहां के लोगों को सबसे बड़ी समस्या यह है कि प्रखंड मुख्यालय जाने के लिए एनएच 2 बरकट्ठा से बरही के रस्ते लगभग 75 किलोमीटर दूरी तय कर प्र

जीएम इंटर महाविद्यालय, इचाक में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

चित्र
  जीएम इंटर महाविद्यालय, इचाक में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जीएम इंटर महाविद्यालय इचाक में क्विज प्रतियोगिता एवं राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हजारीबाग जिला स्वास्थ्य समिति से उपस्थित पदाधिकारीगण डॉ. कुमार रंजन, रेहान जामी,समीर सुरीन,राजकुमार महतो,मुकेश कुमार, मो.इरफान उपेंद्र कुमार दास, राजेंद्र कुमार ने बारी-बारी से विद्यार्थियों को तंबाकू एवं इस से बने पदार्थ सिगरेट,बीड़ी,खैनी, जर्दा,पान मसाला,गुटखा, सिगार, चूरुट,हुक्का इत्यादि के सेवन के दुष्परिणाम के बारे में बताने का काम किए। तंबाकू एवं तंबाकू से बने पदार्थों का सेवन करने वाले लोगों को विश्व में भारत का दूसरा स्थान है एवं चीन का पहला स्थान है। प्राचार्य श्री शंभू कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि लोग आदत, शौक और मजबूरी के कारण तंबाकू का सेवन करते हैं वर्तमान समय में यह कैंसर नामक बीमारी का प्रकोप तंबाकू के सेवन से हो रही है। इसलिए युवा पीढ़ी को नशीले पदार्थों के सेवन से बचना चाहिए। तंबाकू एक ऐसा नशीला पदार्थ है जिसका आदत प

भूखहड़ताल तीसरा दिन भी जारी,दो अभियर्थी का स्थिति गभीर,हज़ारीबाग़ मेडिकल कॉलेज रेफर

चित्र
  भूखहड़ताल तीसरा दिन भी जारी,दो अभियर्थी का स्थिति गभीर,हज़ारीबाग़ मेडिकल कॉलेज रेफर उपायुक्त अभियर्थियों को नियुक्ति पत्र दे या मृत्यु पत्र- गौतम सोमवार को भी नव नियुक्त अभ्यर्थियों का भूख हड़ताल तीसरा दिन भी जारी रहा।अभ्यर्थियों का तादाद दिन ब दिन बढ़ते जा रहा।कडाके के ठंढ में दो अभ्यर्थि मुन्नी कुमारी व संजय कुमार का स्थिति गम्भीर होने पर शेख बिहारी मेडिकल कॉलेज बेहतर इलाज के लिए भेजा गया।आंदोलन के नेतृत्वकर्ता आदर्श युवा संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष सह युवा आंदोलनकारी गौतम कुमार ने कहा कि हज़ारीबाग़ उपायुक्त अभ्यर्थियों के करीब से कार्यालय गए।लेकिन उपायुक्त तनिक सा नजर नही फेरे,अपने लय में चलते रहे।हज़ारीबाग़ वासियों के लिए बहुत दुर्भाग्य है कि इन भूखे प्यासे अभ्यर्थियों के लिए कोई भी किसी प्रकार का सुरक्षा व्यवस्था नही किया गया।वही संचालन आदर्श युवा संगठन के जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार व उदय मेहता ने किया। भूख हड़ताल के समर्थन में पहुँचे पूर्व सांसद भुनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा की अभ्यर्थियों की मांग उचित है।इस मामले में मैं उपायुक्त, पुलिस अधिक्षक से बात करूंगा।अगर वे बात नही सुने तो मैं भी आप

पर्यटकों को आकर्षित करती है नेशनल पार्क और सलपर्णी की हसीन वादियां

चित्र
  पर्यटकों को आकर्षित करती है नेशनल पार्क और सलपर्णी की हसीन वादियां रंजीत कुमार, इचाक इचाक :पिकनिक का लुत्फ उठाने का मन हो या कही घूमने का शौक, तो हजारीबाग नेशनल पार्क की हसीन वादियां आंखों के सामने घूमने लगते हैं। और हो भी क्यों नहीं! विशाल क्षेत्र में फैले वनों की हरियाली रंग बिरंगे पक्षियों का कलरव, जंगली जीवों की अटखेलियां, रजडेरवा झील की खूबसूरती, कल कल करते झरना और झील में वोटिंग का मजा ही कुछ और है। इतना ही नहीं, सैलानियों की सुविधा के लिए रजडेरवा स्थित झील क्षेत्र में कैंटीन, गेस्ट हाउस, रेस्ट हाउस, कॉटेज, संग्रहालय और कई वॉच टॉवर भी उपलब्ध है। इसके अलावा बाघमारा डैम, टाइगर ट्रैप और केज के अंदर हिरण, नीलगाय, बंदर, भालू, बारहसिंगा समेत अनगिनत जंगली जीव भी पर्यटकों को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ता। नेशनल पार्क के इन हसीन वादियों का लुत्फ उठाने के लिए झारखण्ड के आलावा, बिहार, बंगाल, उड़ीसा, यूपी समेत कई राज्यों के लोग आते हैं। वैसे तो यहां सालो भर सैलानियों का आना जाना लगा रहता है। लेकिन दिसम्बर और जनवरी में लोगों की अच्छी भीड़ देखी जाती है। कैसे पहुंचें आश्रयणी नेशनल पार्

सीडीएम कॉलेज चंदा ने मनाई गई छात्रधारी मेहता का पहला पुण्यतिथि

चित्र
  सीडीएम कॉलेज चंदा ने मनाई गई छात्रधारी मेहता का पहला पुण्यतिथि। इचाक प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चंदा सीडीएम कॉलेज में छात्रधारी मेहता का पहला पुण्यतिथि मनाया गया। क्षेत्र के गणमान्य लोग व शिक्षक शिक्षिका शह विद्यार्थी गण सैकड़ों की तादाद में मौजूद रहे। छात्रधारी मेहता अमर रहे अमर रहे के नारों के साथ उनका संबोधन किया गया साथ ही साथ क्षेत्र के जलौंध, उरुका, लोहंडी ,करियातपुर, चंदा आदि गांव में जा जाकर छात्रधारी मेहता का जीवनी पर चर्चा किया गया। सैकड़ों की तादाद में रैली भी निकाली गई रैली का संचालन कर रहे सुधांशु सिंह और उत्तम सिंह ने लोगों को छात्रधारी मेहता की जीवनी को याद कर अपनी जीवन में लागू करने की अनुरोध किया। पुण्यतिथि में शामिल रहे सुनील मेहता लखन मेहता निर्मल खबरदार सुरेंद्र मेहता अजय मेहता, सिंपल कुमारी, मनशु कुमारी, प्रिया कुमारी आदि सैकड़ों छात्र-छात्राएं।

आदर्श युवा संगठन के नेतृत्व में इचाक बाजार में जनरल बिपिन रावत को दी गई श्रद्धांजलि

चित्र
  आदर्श युवा संगठन के नेतृत्व में इचाक बाजार में जनरल बिपिन रावत को दी गई श्रद्धांजलि हज़ारीबाग (इचाक ) देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, तीनों सेना के प्रमुख शहीद जनरल बिपिन रावत को आदर्श युवा संगठन के द्वारा इचाक बाजार में कैंडल मार्च निकाल कर दी गई श्रद्धांजलि, समस्त देशवासियों को इस दुख की घड़ी में शहीद जनरल बिपिन रावत के परिवार के साथ खड़े रहने की जरूरत है मौके पर उपस्थित रहे आदर्श युवा संगठन के जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार ने कहा कि शहीद जनरल बिपिन रावत कि दुर्घटना में शहीद होने से देश को आहत हुई है, ऐसे शूरवीर और पराक्रमी के कारण देश का गौरव और भी ऊंचा हुआ है श्रद्धांजलि देते समय सभी लोगों आंखों में आंसू और नम आंखों से श्रद्धांजलि दी गई मौके पर उपस्थित रहे संगठन जिला सचिव कुलदीप कुमार, प्रखंड अध्यक्ष पप्पू कुमार, बजरंग दल संयोजक विकी गिरी, सौरभ सिन्हा, मंटू कुमार, एवं हजारों की संख्या में लोग उपस्थित है

प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट से नाम हटाने पर महिला ने लगाई न्याय की गुहार।

चित्र
  इचाक प्रखंड के कुटुमसुकरी की कांति देवी पति मनोज साव , पंचायत परासी, इचाक निवासी गरीब महीला जो दर्जनो बार प्रखंड का चक्कर लगा कर थक गई प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर। लेकिन पंचायत के प्रतिनिधि सह प्रखंड के पदाधिकारी जरा भी रुचि नहीं दिखाएं। महिला का कहना है की प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में मेरा नाम था लेकिन पंचायत प्रतिनिधि और प्रखंड पदाधिकारी के मिलीभगत से सूची से नाम हटा दिया गया। महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि जिन व्यक्ति का प्रधानमंत्री आवास योजना मिलना चाहिए उन्हीं का नाम काटकर उन व्यक्तियों को मिलता है जो सक्षम व्यक्ति होते हैं जिनके पास चार चक्का गाड़ियां होती है जिनके घर में जॉब होते हैं। बड़े-बड़े घर वालों को आवास इसलिए दिया जाता है क्योंकि घूस के तौर पर प्रतिनिधि और प्रखंड पदाधिकारी को मोटा रकम मिलता है। कांति देवी ने कहा हमारे घर पर बीएफटी अनुज कुमार ₹500 जियो टैग के नाम पर लिए थे उन्होने आवास भी दिलाने की बात भी किए थे। लेकिन आवास में नाम आने पर काट दी गई। आरटीआई आवेदन देकर मांग किए की मेरा आवास सूची से नाम क्यों हटा दिया गया। जिसमे यह कहा गया कि इनके ससुर के ना