भूखहड़ताल तीसरा दिन भी जारी,दो अभियर्थी का स्थिति गभीर,हज़ारीबाग़ मेडिकल कॉलेज रेफर

 

भूखहड़ताल तीसरा दिन भी जारी,दो अभियर्थी का स्थिति गभीर,हज़ारीबाग़ मेडिकल कॉलेज रेफर


उपायुक्त अभियर्थियों को नियुक्ति पत्र दे या मृत्यु पत्र- गौतम


सोमवार को भी नव नियुक्त अभ्यर्थियों का भूख हड़ताल तीसरा दिन भी जारी रहा।अभ्यर्थियों का तादाद दिन ब दिन बढ़ते जा रहा।कडाके के ठंढ में दो अभ्यर्थि मुन्नी कुमारी व संजय कुमार का स्थिति गम्भीर होने पर शेख बिहारी मेडिकल कॉलेज बेहतर इलाज के लिए भेजा गया।आंदोलन के नेतृत्वकर्ता आदर्श युवा संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष सह युवा आंदोलनकारी गौतम कुमार ने कहा कि हज़ारीबाग़ उपायुक्त अभ्यर्थियों के करीब से कार्यालय गए।लेकिन उपायुक्त तनिक सा नजर नही फेरे,अपने लय में चलते रहे।हज़ारीबाग़ वासियों के लिए बहुत दुर्भाग्य है कि इन भूखे प्यासे अभ्यर्थियों के लिए कोई भी किसी प्रकार का सुरक्षा व्यवस्था नही किया गया।वही संचालन आदर्श युवा संगठन के जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार व उदय मेहता ने किया।


भूख हड़ताल के समर्थन में पहुँचे पूर्व सांसद भुनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा की अभ्यर्थियों की मांग उचित है।इस मामले में मैं उपायुक्त, पुलिस अधिक्षक से बात करूंगा।अगर वे बात नही सुने तो मैं भी आपलोग के भूख हड़ताल पर बैठूंगा।वही आंदोलन में प्रेस क्लब के अध्यक्ष उमेश प्रताप ने कहा कि की जिला प्रसाशन को किसी न किसी तरह समस्या का समाधान न्याय संगत करना होगा।भूखे प्यासे अभ्यर्थी को सुरक्षा देना उनकी प्राथमिकता है। वही समाज सेवी शिट्टू भैया भी अभ्यर्थियों के तबियत खराब होने पर सदर स्पताल से डॉ० व एम्बुलेंस बुलाकर भूख हड़ताल पर बैठे अभ्यर्थियो को स्वास्थ्य के चेकअप करवाये। अनशन में बरकट्ठा विधायक अमित यादव भी पहुँचे बोले कि हम उपायुक्त से निष्कर्ष निकालने की बात करते है।तीसरा दिन भूख हड़ताल में बैठेने वालो में होमगार्ड अभ्यथी संघ के अध्यक्ष रंकज सिंह,सचिव शंकर मेहता,जीतू कुमार,छात्र संघ अध्यक्ष उदय मेहता,संजय कुमार मेहता,संगम कुमारी,शुमित्रा कुमारी, विक्की कुमारी,निरंजन कुमार,शालिनी कुमार,मुन्ना देवी,आशीष राणा,सिकेन्द्र कुमार ।जबकि समर्थन करने वालों में अर्जुन साव भाजपा नेता बरही, राजू चौरसिया,सोनू इराकी,बटेस्वर मेहता ने भी भूख हड़ताल में समर्थन कर हौसला अफजाई किये।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आदिवासियों की कहानी उन्ही के जुबानी

डेवेलप कोचिंग सेन्टर रतनपुर में जेपीएससी में सफल विद्यार्थी को किया गया सम्मानित।

दर्जी मोहल्ला में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस