महीला मुक्ति शह जन साहस संस्था के द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन।
निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन।
इचाक , निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन जिले के नया दुर्गा मंडा प्रांगण में महिला मुक्ति संस्था के द्वारा जन साहस एवं आयुष्मान आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के संयुक्त सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य रूप से लिकोरिया, सर्दी खाँसी, कमर दर्द, पैर दर्द, आँख में खुजली, गर्भवती महिला एवं धातृ महिला का चेक अप, किशोरी लड़कियों, बालिकाओं को गुडटच, बैडटच के बारे में और अपने स्वास्थ्य की देखभाल के बारे में बताया गया। शिविर के दौरान लाभार्थियों को स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाई भी दी गई ।
इसके अलावा इस मौके पर कुपोषित बच्चों के लिए प्रोटीन पाउडर बाटा गया। साथ ही साथ गर्भवती महिलाओं धात्री माताओं किशोरी बालिकाओं एवं उपस्थित ग्रामीणों में कोरोना महामारी की भयावता होता तथा बचाव की जानकारी देकर उन्हें मास्क सेनेटरी पैड्स एवं इत्यादि सामग्री भी वितरित की गई।
शिविर में डॉ गिरिश चंद्र वर्मा, डॉ इरफान अन्सारी, डॉ पुनम सिंह ने स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही फार्मासिस्ट रमेश प्रसाद, अनील कुमार अग्रवाल ने दवा वितरण किया साथ ही साथ ब्लड प्रेशर जाँच किया गया। शिविर में फाइलेरिया से ग्रस्त 12 लोगों को किट का वितरण, 72 लोग को वैक्सीन लगाया गया। कुल 425 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण किया गया। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि इचाक सचिदानंद अग्रवाल, महिला मुक्ति संस्था की सचिव देवयानी वर्मा, लीला कुमारी, बबिता देवी, अनीता देवी, रानी कुमारी, प्रियंका, काजल कुमारी, बच्चु राम, मोना कुमारी, एवं एम आर सी कार्यक्रम के जिला समन्वयक रवि कुमार, रंजीत कुमार, विक्की गिरी, जन साथी जरीना खातून, सेन्टर इंचार्ज मोनिका रानी, फिल्ड आफिसर सत्येन्द्र यादव, सोनी कुशवाहा, जन साथी महबूब अंसारी, महेश वैद्य, सुषमा देवी, गिरजा देवी, आनंद गुप्ता, रोहित शर्मा, दीपा कुमारी, नीतु कुमारी ने सहयोग किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें