जीएम इंटर महाविद्यालय, इचाक में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

 

जीएम इंटर महाविद्यालय, इचाक में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।


जीएम इंटर महाविद्यालय इचाक में क्विज प्रतियोगिता एवं राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हजारीबाग जिला स्वास्थ्य समिति से उपस्थित पदाधिकारीगण डॉ. कुमार रंजन, रेहान जामी,समीर सुरीन,राजकुमार महतो,मुकेश कुमार, मो.इरफान उपेंद्र कुमार दास, राजेंद्र कुमार ने बारी-बारी से विद्यार्थियों को तंबाकू एवं इस से बने पदार्थ सिगरेट,बीड़ी,खैनी, जर्दा,पान मसाला,गुटखा, सिगार, चूरुट,हुक्का इत्यादि के सेवन के दुष्परिणाम के बारे में बताने का काम किए। तंबाकू एवं तंबाकू से बने पदार्थों का सेवन करने वाले लोगों को विश्व में भारत का दूसरा स्थान है एवं चीन का पहला स्थान है। प्राचार्य श्री शंभू कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि लोग आदत, शौक और मजबूरी के कारण तंबाकू का सेवन करते हैं वर्तमान समय में यह कैंसर नामक बीमारी का प्रकोप तंबाकू के सेवन से हो रही है। इसलिए युवा पीढ़ी को नशीले पदार्थों के सेवन से बचना चाहिए। तंबाकू एक ऐसा नशीला पदार्थ है जिसका आदत पड़ जाने पर किसी भी प्रकार से छुटकारा नहीं पा सकते है। महाविद्यालय के सचिव श्री विनय कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि तंबाकू एवं तंबाकू से पदार्थों का सेवन करने वाले लोगों की संख्या हमारे देश में काफी अधिक है आज के नवयुवक तंबाकू और तंबाकू से बने पदार्थों का सेवन अधिक करते हैं अतः आप सभी विद्यार्थी नशा करने वाले मित्र से बचने का प्रयास करें तंबाकू के सेवन से पूरे भारत में प्रति वर्ष 8 से 9 लाख लोगों की आकस्मिक मौत हो रही है। महाविद्यालय प्रभारी श्री पंकज कुमार ने कहा कि आप सभी छात्र जिन्दगी चुने तंबाकू को नहीं क्योंकि तंबाकू एक ऐसा नशीला पदार्थ है, जिसका आदत पड़ जाने पर किसी भी प्रकार से तंबाकू की लत को छुड़ाया नहीं जा सकता है,इसलिए बेहतर है कि आप तंबाकू एवं तंबाकू से बने पदार्थों का सेवन करने से बचने का प्रयास करें।

क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंकित कुमार दास, द्वितीय स्थान सपना कुमारी,तृतीय स्थान आनंद कुमार और प्रमोद कुमार प्राप्त किया।

इस कार्यक्रम में शिक्षक रत्नेश कुमार राणा, दीपक प्रसाद, रियाज अहमद, अजय उरांव, अजीत हंसदा, आशीष कुमार पांडे, संगम कुमारी, गायत्री शर्मा ने छात्रों को तंबाकू और तंबाकू सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में बताया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विनोद कुमार मेहता, राज कुमार, कृष्ण कुमार मेहता, सुनीता टोप्पो,अलकामा शाहीन,संजय प्रजापति, ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आदिवासियों की कहानी उन्ही के जुबानी

डेवेलप कोचिंग सेन्टर रतनपुर में जेपीएससी में सफल विद्यार्थी को किया गया सम्मानित।

दर्जी मोहल्ला में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस