संदेश

अगस्त, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जीएम ग्रुप ऑफ कॉलेज का छात्र- शिक्षक और पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन

चित्र
  जीएम ग्रुप ऑफ कॉलेज का छात्र- शिक्षक और पत्रकार सम्मान समारोह का  आयोजन ** टॉपर छात्रों को  20 ग्राम चांदी का मेडल से किया गया सम्मानित  इचाक :जीएम कॉलेज इचाक के प्रांगण में छात्र-शिक्षक सह पत्रकार सम्मान समारोह किया गया।  कार्यक्रम का उद्घाटन विधिवत दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ हुआ। जीएम ग्रुप ऑफ कॉलेज हजारीबाग के संस्थान जी.एम इंटर महाविद्यालय, जी.एम संध्याकालीन महाविद्यालय, इचाक  ने वर्ष 2021 में विभिन्न कोर्सो में अपना परचम लहराने वाले छात्र-छात्राओं के साथ-साथ अभिभावक,पत्रकार,शिक्षक ,समाजसेवियों का सम्मान कॉलेज के प्राचार्य शंभू मेहता, भाजपा नेता बाटेश्वर मेहता कॉलेज के प्रभारी पंकज कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत  स्वागत व्हाट्सएप कृति कार्यक्रम से की गई। प्राचार्य  विनय कुमार ने कहा कि जीएम ग्रुप ऑफ कॉलेज हजारीबाग के छात्रों शिक्षकों एवं अभिभावकों तथा पत्रकार बंधुओं को हार्दिक स्वागत और अभिनंदन करते है, उनके मेहनत लगन और विश्वास के जज्बे को सलाम करते हैं। हम उन अभिभावकों का हार्दिक सम्मान और स्वागत करते हैं जिन्होंने हमारे संस्थान पर विश्वास करते हु

अखिल भारत हिन्दू महासभा इचाक के नेतृत्व में हवन,रुद्रा अभिषेक एवं महाआरती सम्पन्न

चित्र
  अखिल भारत हिन्दू महासभा इचाक के नेतृत्व में हवन,रुद्रा अभिषेक एवं महाआरती सम्पन्न रंजीत कुमार - इचाक  अखिल भारत हिंदू महासभा के तत्वाधान तथा प्रखंड प्रमुख संतोष सिंह के नेतृत्व में इचाक प्रखंड के ग्राम डोय में सावन पूर्णिमा के पावन माह के समापन के शुभ अवसर पर हवन तथा रुद्रा अभिषेक तथा महाआरती का आयोजन किया गया। हवन में संजय मेहता तथा सोनू यादव, रुद्राभिषेक में सुमित विश्वकर्मा, सौरव सिंह तथा आकाश मेहता एवं महाआरती में गौरव सिंह पवन भुइँया एवं अनिल मेहता के नेतृत्व में संपन्न हुआ। ग्राम डोय के कृष्णा सिंह, मनोज यादव, अशोक मेहता, संतोष भुइयाँ, रंजीत मेहता ,विजय सिंह ने इस नेक कार्य के लिए अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रखंड प्रमुख संतोष सिंह को हिंदुओं में जागृति लाने के लिए धन्यवाद दिया। संतोष सिंह ने कहा कि हमारा देश ऋषि मुनियों की धरती है तथा सनातन हमारी परंपरा है। आधुनिक समय में अपनी संस्कृति की रक्षा के लिए सनातन प्रेमियों को जागृति तथा गोलबंद होना आधुनिक समय की मांग है। इस हवन रुद्राभिषेक एवं महा आरती में ग्राम डोय के सैकड़ों लोगों ने अपनी भागीदारी देकर पुण्य का भागीदार बने।

नगवां टॉल प्लजा मे मोबाइल दुकान का किया गया उद्घाटन

चित्र
 नगवां टॉल प्लजा मे मोबाइल दुकान का किया गया उद्घाटन रंजीत कुमार - इचाक  इचाक नगवां हवाई अड्डा टॉल प्लाजा के समीप संदीप मोबाइल कम्प्यूटर एन्ड इलेक्ट्रॉनिक दुकान खोला गया। जिसका उद्घाटन हज़ारीबाग़ के पूर्व सांसद भुनेश्वर प्रसाद मेहता, कांग्रेस के प्रमंडलीय अध्यक्ष डॉ आरसी प्रसाद, समाज सेवी कृष्णा मेहता और ओमश्री मेहता ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया। कहा कि आज इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी का जमाना है। वर्तमान समय हर व्यक्ति को मोबाइल की आवश्यकता है। टॉल प्लाजा के पास मोबाइल दुकान होने से लोगो को सुविधा बढ़ेगी। संचालक संदीप/रणदीप मेहता ने बताया कि हमारे यहां मोबाइल उपभक्ताओ के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी। भिन्न भिन्न कम्पनियों का मोबाइल नेशनल मार्केट दर पर लोगो को उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही जिन्हें मोबाइल की शख्त जरूरत हो और उनके लिए फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके लिए विभिन्न फाइनेंस कम्पनियों के द्वारा उन्हें मोबाइल फाइनेंस करवाया जाएगा। मौके पर सत्येंद्र मेहता, अरुण मेहता, दशरथ मेहता, जयनारायन मेहता, संजय मेहता, रॉकी कुमार मेहता, बादल कुमार, अशोक कुमार मेहता, आर्यन कुमार मेहता समेत कई ल

टेलीकॉम कंपनियों एवं केंद्र सरकार द्वारा लाइफटाइम इनकमिंग सुविधा मिले-डॉ आरसी प्रसाद

चित्र
  *टेलीकॉम कंपनियों एवं केंद्र सरकार द्वारा लाइफटाइम इनकमिंग सुविधा मिले-डॉ आरसी प्रसाद* हजारीबाग- स्वास्थ्य एवं प्रोफेशनल कांग्रेस के प्रमंडलीय अध्यक्ष डॉ आरसी प्रसाद मेहता ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर केंद्र सरकार से मांग किया कि जब सिमकार्ड लाइफ टाइम है तो लाइफटाइम कम से कम इनकमिंग की सुविधा मिले।उन्होंने कहा कि जिओ कंपनी भारत में लॉन्च होने से पूर्व लाइफ टाइम इनकमिंग की सुविधा लाइफटाइम करने की घोषणा की थी परंतु धनाढ्यो कि कंपनी जिओ लांच होने के बाद जिओ कंपनी ने सिम के साथ 6 महीनों तक के लिए डाटा के साथ कॉल फ्री कर दिया। जिस कारण बीएसएनएल सहित अन्य कंपनिया बंदी के कगार पर आ गए थे तदोपरांत जिओ ने 6 माह के लिए सस्ती दर में पुण: देशवासियों को उपलब्ध कराया पर अब प्रत्येक माह रिचार्ज कराना अनिवार्य कर दिया ! रिचार्ज करने के बाद ही इनकमिंग और आउटगोइंग की सुविधा प्रदान किया, इसी तरह सभी टेलीकॉम कंपनियों ने भी इनकमिंग की सुविधा बंद कर दिए आज गरीब सर्वहारा से बीपीएल तक के परिवार में मोबाइल फोन है जिसे अब 28 दिन के लिए ₹99 का रिचार्ज अनिवार्य है इनकमिंग या आउटगोइंग के लिए ₹99 देना है। केंद्र

इचाक मे विभिन्न विभिन्न कॉलेज और विद्यालय के शिक्षकों ने किया धरना प्रदर्शन

चित्र
  इचाक मे विभिन्न विभिन्न कॉलेज और विद्यालय के शिक्षकों ने किया धरना प्रदर्शन। रंजीत कुमार - इचाक  वित्त रहित संघर्ष मोर्चा के आव्हान पर हजारीबाग जिला अंतर्गत इचाक प्रखंड के आदर्श इंटर कॉलेज , जे. एम. इंटर कॉलेज , जी. एम. इंटर कॉलेज , उच्च विद्यालय सिजहुवा, इचाक, उच्च विद्यालय बरका, इचाक, सी.एम. आदर्श उच्च विद्यालय इचाक में एक दिवसीय शैक्षणिक हड़ताल रहा । इसमें संघ के आवाहन पर शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी स्कूल कॉलेज के गेट पर हड़ताल पर रहे तथा 9 से 12 तक के छात्रों का पठन-पाठन नहीं हो पाया । छात्र स्कूल -कॉलेज आए परंतु गेट पर ताला लगा देखकर वापस चले गए। शिक्षक - कर्मचारी अपने अधिकार एवं हक की लड़ाई के लिए सरकार विरोधी नारे लगाए। शिक्षक - कर्मचारियों ने सरकार से कोरोना काल में अनुदान राशि की वृद्धि करने, सेवा स्थाई करने ,स्कूल- कॉलेजों का अधिग्रहण करने , घटा -अनुदान देने की मांग सरकार से की है । हड़ताल में मनीष कुमार ,जीवन कुमार मनोज कुमार, पंकज कुमार ,शंभू कुमार ,दयानंद यादव ,बसंत कुमार, इंद्रदेव प्रसाद मेहता ,खेमलाल राणा, मुन्ना पांडे, बालेश्वर प्रसाद मेहता, बसंत कुमार, विनय कुमार

ओम प्रकाश मेहता को किसान मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी बनाया गया ।

चित्र
  ओम प्रकाश मेहता को किसान मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी बनाया गया ।   ओमप्रकाश ने दल के पदाधिकारियों के प्रति जताया आभार।    भाजपा किसान मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी बनाए जाने पर ओम प्रकाश मेहता ने दल के पदाधिकारी प्रदेश अध्यक्ष व सांसद दीपक प्रकाश किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू सांसद जयंत सिंहा सांसद अन्नपूर्णा देवी विधायक जयप्रकाश भाई पटेल विधायक मनीष जायसवाल पूर्व विधायक मनोज यादव भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक यादव किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष नवीन रंजन दुबे के प्रति आभार प्रकट किया है। जिस आशा और उम्मीद के साथ मुझे जिला मीडिया प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है उस पर मैं हमेशा खरा उतरने का काम करूंगा पार्टी के द्वारा दिए गए कोई भी टास्क को शत-प्रतिशत पालन करने का काम करूंगा। पार्टी ने जिस उम्मीद के साथ किसानों के साथ-साथ अन्य लोगों का जो सेवा करने का मौका दिया है बखूबी निभाने का प्रयास करूंगा। किसानों की समस्या का समाधान करने का हर समय प्रयास किया जाएगा आगे उन्होंने कहा कि भारत के चौमुखी विकास में या फिर आगे बढ़ाने में किसानों की महत्वपूर्ण भूमिका है लेकिन किसानों के प्रति झारखंड

जन साहस और महिला मुक्ति संस्था के द्वारा असहाय गरीब मजदूर प्रवासी को बांटा गया राशन।

चित्र
  जन साहस और महिला मुक्ति संस्था के द्वारा असहाय गरीब मजदूर प्रवासी को बांटा गया राशन। रंजीत कुमार - इचाक  प्रवासी मजदूरों एवं असहाय बेसहारा परिवार को जन साहस संस्था ने महिला मुक्ति संस्था के सहयोग से जिले के इचाक प्रखंड के चंदा, दरिया, करियातपुर, देवकुली, करीमती, बरवां , कुरहा,मांगूरा, मदनपुर आदि दर्जनों गांव में एक माह का राशन उपलब्ध कराया गया । कोरोना महामारी के द्वितीय चरण की स्थिति को देखते हुए संस्था ने प्रवासी मजदूर एवं स्थानीय स्तर पर दैनिक मजदूरों की स्थिति को देखते हुए मददगार बना। जन साहस के मार्ग दर्शन में इचाक प्रखंड ke सैकड़ो गरीब मजदूर परिवारों को जरुरत मंद को चावल 20 किलो, आटा-10, मुंग दाल-1.5, मसुर दाल-1 चीनी-2 नमक-1 किलो, तेल -2 लीटर, हल्दी एवं मिर्च पाउडर 250 ग्राम, सेनेटरी पैड, साबुन 5 पीस, मास्क ,सेनिटाइजर कुल एक माह का राशन दिया गया। इस अवसर पर जन साहस संस्था के जिला संयोजक रवि कुमार ने कहा कि जन साहस प्रवासी मजदूरों एवं गरीब असहाय के सहयोग के लिए कार्य कर रही है और हर वक़्त तत्पर है। प्रवासी मजदूरों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसके लिए टाल फ्री नंबर 18002

बाबा मोक्तेश्वर शिवालय में अखंड कीर्तन का आयोजन

चित्र
  बाबा मोक्तेश्वर शिवालय में अखंड कीर्तन का आयोजन रंजीत कुमार - इचाक  इचाक प्रखण्ड के मोकतमा स्थित बाबा मोक्तेश्वर शिवालय में सोमवार को अखंड हरि कीतर्न का आयोजन किया गया। प्रारंभ सुबह 10: 33 बजे की गई। जो मंगलवार सुबह 10:33 बजे विधिवत चलेगी। कीर्तन प्रारंभ के पूर्व कलश यात्रा निकाली गई जिसमें मोकतमा गांव के सैकड़ो महिलाएं एवं बालाएं शामिल हुई। पुरोहित के रूप में गिरधरी पांडेय, श्यामा कांत पाण्डेय, और गणेश पांडेय यजमान कुलेश्वर महतो के द्वारा विधिवत आनुष्ठान करवाने की भूमिका निभा रहे हैं। कीतर्न को सफल बनाने में संजय मेहता, सरयू महतो, कुलदीप राम, जनार्दन प्रसाद मेहता, सुरेंद्र मेहता, शिवकुमार मेहता, बलदेव महतो, बदरी मेहता, तुलसी राम, छोटन राम, सोहन लाल मेहता, सहदेव यादव, नंहक महतो, रंजीत कुमार, अरुण प्रसाद, सूरज प्रसाद समेत दर्जनो लोग लगे रहे।

चोरों ने फिर से दिया चोरी का अंजाम

चित्र
  चोरों ने फिर से दिया चोरी का अंजाम. रंजीत कुमार - इचाक  हजारीबाग के इचाक थाना क्षेत्र में दिन-ब-दिन चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। बता दें कि थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के गांव में आए दिन घरों में चोरी की घटना हो रही है। अब तक किसी भी चोरी की घटना का उद्भेदन पुलिस के द्वारा नहीं किया गया है। जो चिंताजनक विषय है। इसी बीच बीते रात दरिया गांव में 4  घरों में एक साथ चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। जिसमें लाखों का सामान चोर ले उड़े। चारों के घर से मोबाइल को चोरी हुआ। महेंद्र मेहता, रविंद्र मेहता,राजेश मेहता,और संजय मेहता इन लोगों के घरों में चोरी हुई। दिलचस्प बात यह है कि इन चारों का अपना ट्रैक्टर है। मकान मालिक ने बताया कि हम सो रहे थे इसी बीच चोरों ने घटना को अंजाम दिया। जब हम सुबह उठे तो पाया कि घर का सामान बिखरा पड़ा था। यह भी बताया जा रहा है कि चारों के घरों में छत के दरवाजे खुले पड़े मिले।अगल-बगल से पूछताछ की तो बताया जा रहा है की  चोर आसपास का ही है। किचन का दरवाजा काटकर चोर घर में घुसे थे। खबर लिखे जाने तक इसके खिलाफ थाने में आवेदन नहीं दिया गया था।अब देखना

जीएम इंटर महाविद्यालय में मनाया गया 75 वां स्वतंत्रता दिवस

चित्र
  जीएम इंटर महाविद्यालय में  मनाया गया 75 वां स्वतंत्रता दिवस रंजीत कुमार - इचाक 75 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर जीएम इंटर महाविद्यालय इचाक हजारीबाग के प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज को महाविद्यालय प्राचार्य श्री शंभू कुमार ने झंडोत्तोलन किया इस अवसर पर महाविद्यालय के सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित हुए और सभी शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी भी झंडे को सलामी देकर राष्ट्रीय गान जन गण मन गाए इस राष्ट्रीय पर्व के शुभ अवसर पर महाविद्यालय प्रभारी श्री पंकज कुमार ने विद्यार्थियों, एवं शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारियों को हार्दिक बधाई दिए और इन्होंने स्वतंत्रता की महत्व की चर्चा करते हुए  कहा राष्ट्रीय उन्नति एवं  प्रगति के लिए हम सभी को तैयार रहना होगा इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य श्री शंभू कुमार ने भारत की आजादी कितने संघर्ष और बलिदान के द्वारा मिला है इससे विद्यार्थियों को अवगत कराएं और उन्होंने कहा कि हमें इस स्वतंत्रता को अपनी जीवन की बलिदान देकर भी सुरक्षित रखना होगा इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के उप प्राचार्य आलोक कुमार पांडे विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहे की हम सभी को राजनीतिक

आजसू छात्र संघ ने एस.डी.ओ. के विरुद्ध पुतला दहन कर आक्रोश जताया।

चित्र
 आजसू छात्र संघ ने एस.डी.ओ. के विरुद्ध पुतला दहन कर आक्रोश जताया। रंजीत कुमार - इचाक  हजारीबाग आजसू छात्र संघ ने धनबाद में बारहवीं के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रकाशित परीक्षाफल के विरुद्ध सरकार का पुतला दहन किया गया। उदय मेहता ने कहा छात्र लोग  विरुद्ध शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे थे। किंतु जिले के एस.डी.ओ के निर्देश पर छात्रों पर लाठीचार्ज किया गया।लाठिचार्ज के विरुद्ध  हजारीबाग में छात्र संघ सह प्रभारी उदय मेहता व आजसू नेता पुरुषोत्तम कुमार  के नेतृत्व में समाहरणालय गेट हजारीबाग के समीप सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।  झारखंड के मुख्यमंत्री का पूतला फूंका गया।इस अवसर पर उदय मेहता ने कहा कि छात्र शांतिपूर्ण परीक्षाफल के विरुद्ध सरकार से परीक्षाफल प्रकाशन के आधार और तरीके को स्पष्ट करने की मांग कर रहे थे। एस.डी.ओ के निर्देश पर छात्रों पर लाठीचार्ज दुर्भाग्यपूर्ण है। आजसू छात्र संघ घटना की निंदा करती है। उन्होंने झारखंड सरकार से अविलंब एस.डी.ओ के निलंबन व परीक्षाफल  की त्रुटि को दूर करने की मांग की है।इस अवसर पर मुख्य रूप से विभावि वरीय उपाध्यक्ष अमित राजा सचिव देवकांत पाण्डेय, ब

धर्म परिवर्तन करने वालो पर तुरंत ठोस कार्रवाई करे प्रसासन - अरविन्द मेहता

चित्र
  धर्म परिवर्तन करने वालो पर तुरंत ठोस कार्रवाई करे प्रसासन - अरविन्द मेहता  रंजीत कुमार - इचाक  जिहादी ‘लव जिहाद’के माध्यम से राष्ट्र को खोखला बना रहे हैं। तो एक ओर ईसाई धर्म-परिवर्तन के द्वारा हिंदु धर्म को खोखला बना रहे हैं।तथा धर्मशिक्षा न मिलने के कारण धर्माभिमानशून्य हिंदु समाज बडी मात्रा में इसका बली बन रहा है ।विश्व हिन्दू परिसद के जिला उपाध्यक्ष अरविन्द मेहता ने कहा।हज़ारीबाग जिले के लगभग - लगभग प्रखंडो मे धर्म परिवर्तन का कार्य जोरो पर चल रहा है जो एक गंभीर विषय है। इसे रोकने के लिए तत्कालीन सरकार से कोई ठोस क़ानून बनाने और ऐसे करने वाले व्यक्ति पर तुरंत कार्रवाई करने की मांग किया गया।धर्म-परिवर्तनको रोकने हेतु प्रभावी उपाय भी हिन्दुओ को बताया गया। अरविन्द मेहता ने बताया  हिंदुओं को धर्मशिक्षा देना वनवासी क्षेत्रों के ही नहीं; अपितु सर्व स्तरों के हिंदुओं का धर्म-परिवर्तन होने का मुख्य कारण है।धर्म के विषय में अनभिज्ञता । यह अनभिज्ञता दूर करने के लिए सर्वत्र के हिंदुओं को धर्म शिक्षा देने की व्यवस्था प्रत्येक नगर, देवालय और विद्यालय में की जानी चाहिए । धर्म शिक्षा मिलने से हिंद