जन साहस और महिला मुक्ति संस्था के द्वारा असहाय गरीब मजदूर प्रवासी को बांटा गया राशन।

 

जन साहस और महिला मुक्ति संस्था के द्वारा असहाय गरीब मजदूर प्रवासी को बांटा गया राशन।


रंजीत कुमार - इचाक 


प्रवासी मजदूरों एवं असहाय बेसहारा परिवार को जन साहस संस्था ने महिला मुक्ति संस्था के सहयोग से जिले के इचाक प्रखंड के चंदा, दरिया, करियातपुर, देवकुली, करीमती, बरवां , कुरहा,मांगूरा, मदनपुर आदि दर्जनों गांव में एक माह का राशन उपलब्ध कराया गया । कोरोना महामारी के द्वितीय चरण की स्थिति को देखते हुए संस्था ने प्रवासी मजदूर एवं स्थानीय स्तर पर दैनिक मजदूरों की स्थिति को देखते हुए मददगार बना। जन साहस के मार्ग दर्शन में इचाक प्रखंड ke सैकड़ो गरीब मजदूर परिवारों को जरुरत मंद को चावल 20 किलो, आटा-10, मुंग दाल-1.5, मसुर दाल-1 चीनी-2 नमक-1 किलो, तेल -2 लीटर, हल्दी एवं मिर्च पाउडर 250 ग्राम, सेनेटरी पैड, साबुन 5 पीस, मास्क ,सेनिटाइजर कुल एक माह का राशन दिया गया। इस अवसर पर जन साहस संस्था के जिला संयोजक रवि कुमार ने कहा कि जन साहस प्रवासी मजदूरों एवं गरीब असहाय के सहयोग के लिए कार्य कर रही है और हर वक़्त तत्पर है। प्रवासी मजदूरों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसके लिए टाल फ्री नंबर 18002000211 जारी कर कॉल पर सहयोग प्रदान करने का कार्य कर रही है, जिससे मजदूर सहायता प्राप्त कर रहें हैं। इस वितरण कार्यक्रम में जन साहस के सेंटर इन्चार्ज जरीना खातुन, फिल्ड आफिसर सतेन्द्र यादव, जन साथी , संजीत कुमार,प्रिया सहाय, संजय सिन्हा, इस राशन वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्राम उदय सेवा संस्थान के सचिव संजय कुमार ने महत्वपूर्ण सहयोग किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आदिवासियों की कहानी उन्ही के जुबानी

डेवेलप कोचिंग सेन्टर रतनपुर में जेपीएससी में सफल विद्यार्थी को किया गया सम्मानित।

दर्जी मोहल्ला में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस