जीएम ग्रुप ऑफ कॉलेज का छात्र- शिक्षक और पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन
जीएम ग्रुप ऑफ कॉलेज का छात्र- शिक्षक और पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन
** टॉपर छात्रों को 20 ग्राम चांदी का मेडल से किया गया सम्मानित
इचाक :जीएम कॉलेज इचाक के प्रांगण में छात्र-शिक्षक सह पत्रकार सम्मान समारोह किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन विधिवत दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ हुआ। जीएम ग्रुप ऑफ कॉलेज हजारीबाग के संस्थान जी.एम इंटर महाविद्यालय, जी.एम संध्याकालीन महाविद्यालय, इचाक ने वर्ष 2021 में विभिन्न कोर्सो में अपना परचम लहराने वाले छात्र-छात्राओं के साथ-साथ अभिभावक,पत्रकार,शिक्षक ,समाजसेवियों का सम्मान कॉलेज के प्राचार्य शंभू मेहता, भाजपा नेता बाटेश्वर मेहता कॉलेज के प्रभारी पंकज कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत व्हाट्सएप कृति कार्यक्रम से की गई। प्राचार्य विनय कुमार ने कहा कि जीएम ग्रुप ऑफ कॉलेज हजारीबाग के छात्रों शिक्षकों एवं अभिभावकों तथा पत्रकार बंधुओं को हार्दिक स्वागत और अभिनंदन करते है, उनके मेहनत लगन और विश्वास के जज्बे को सलाम करते हैं। हम उन अभिभावकों का हार्दिक सम्मान और स्वागत करते हैं जिन्होंने हमारे संस्थान पर विश्वास करते हुए छात्रों का दाखिला कराया।
ग्रुप के द्वारा हजारीबाग मेडिकल कोर्स की कमी को पूरा किया जा रहा है तथा संस्थान के आधीन शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में पूरे हजारीबाग जिले के अलावा पूरे उत्तरी छोटनगपुर प्रमंडल में अपना परचम लहरा रही है।
समारोह में महाविद्यालय प्रभारी पंकज कुमार मेहता ने महाविद्यालय की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए कहा कि हमारा संस्थान 2007 ई. में जीएम इंटर महाविद्यालय की स्थापना के साथ शिक्षा के क्षेत्र में प्रवेश किया। इंटरमीडिएट कला संकाय में श्याम कुमार हजारीबाग टॉपर हुए तथा टॉप टेन में हमारे 6 विद्यार्थियों ने अपना स्थान बनाया है।सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को 20 ग्राम का चांदी का सिक्का एवं मेडल तथा प्रथम 10 टॉपर में स्थान बनाने वाले छात्रों को 10 ग्राम का चांदी का सिक्का एवं मेडल प्रदान किया गया।अभिभावकों एवं शिक्षक एवं पत्रकार बंधुओं के सराहनीय योगदान के लिए शॉल से सम्मानित किया गया। मंच संचालन प्रो. रत्नेश कुमार राणा ने किया।सम्मान पाने वाले विद्यार्थी में कला संकाय में गंगा कुमारी,सौरभ कुमार,नीतू कुमारी, पायल कुमारी, सैनु कुमारी, विज्ञान संकाय में विकास कुमार ,वाणिज्य संकाय में शिवम कुमार, बीए में जयंती कुमारी,जयसूर्या कुमार,पवन कुमार,जूही प्रवीण,दिनेश कच्छप,रूपाली कुमारी मिश् ,पिंटू कुमार,अनिल प्रजापति,विकास कुमार,प्रियंका कुमारी
*प्रेस मीडिया से रामशरण शर्मा*,अनिल राणा,अरुण खुशबू,गणेश प्रजापति,दीपक सिंह,महेश मेहता,रंजीत कुमार,सुशांत सोनी,कुलदीप कुमार,अजय कुमार पांडेय,अनिल कुमार,सिकेन्द्र मेहता,दानिश रजा, शिक्षक में बैजनाथ प्रजापति,इंद्रदेव मेहता,चंद्रधारी मेहता बटेश्वर मेहता, मो.खालिद को मिला।
*कार्यक्रम को सफल बनाने में* शिक्षक प्रो.दीपक प्रसाद,प्रो. अजय उरांव, प्रो.अजीत हंसदा,प्रो.रियाज अहमद,प्रो.रंजन कुमार,प्रो.दयानंद कुमार यादव,प्रो.विनय कुमार मेहता,संगम कुमारी,गायत्री कुमारी शर्मा,आशीष कुमार पांडे, शिक्षकेतर कर्मचारीगण मनोज कुमार, ममता गुप्ता, सुखदेव कुशवाहा विनोद कुमार मेहता, कृष्ण कुमार मेहता, मनोज कुमार मेहता, प्रीति सिंह, यशवंत कुमार, सुनीता टोप्पो, कृष्णदेव यादव,राजकुमार सिन्हा,संजय प्रजापति, का सराहनीय योगदान रहा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें