धर्म परिवर्तन करने वालो पर तुरंत ठोस कार्रवाई करे प्रसासन - अरविन्द मेहता

 

धर्म परिवर्तन करने वालो पर तुरंत ठोस कार्रवाई करे प्रसासन - अरविन्द मेहता 


रंजीत कुमार - इचाक 


जिहादी ‘लव जिहाद’के माध्यम से राष्ट्र को खोखला बना रहे हैं। तो एक ओर ईसाई धर्म-परिवर्तन के द्वारा हिंदु धर्म को खोखला बना रहे हैं।तथा धर्मशिक्षा न मिलने के कारण धर्माभिमानशून्य हिंदु समाज बडी मात्रा में इसका बली बन रहा है ।विश्व हिन्दू परिसद के जिला उपाध्यक्ष अरविन्द मेहता ने कहा।हज़ारीबाग जिले के लगभग - लगभग प्रखंडो मे धर्म परिवर्तन का कार्य जोरो पर चल रहा है जो एक गंभीर विषय है। इसे रोकने के लिए तत्कालीन सरकार से कोई ठोस क़ानून बनाने और ऐसे करने वाले व्यक्ति पर तुरंत कार्रवाई करने की मांग किया गया।धर्म-परिवर्तनको रोकने हेतु प्रभावी उपाय भी हिन्दुओ को बताया गया।

अरविन्द मेहता ने बताया 

हिंदुओं को धर्मशिक्षा देना

वनवासी क्षेत्रों के ही नहीं; अपितु सर्व स्तरों के हिंदुओं का धर्म-परिवर्तन होने का मुख्य कारण है।धर्म के विषय में अनभिज्ञता । यह अनभिज्ञता दूर करने के लिए सर्वत्र के हिंदुओं को धर्म शिक्षा देने की व्यवस्था प्रत्येक नगर, देवालय और विद्यालय में की जानी चाहिए । धर्म शिक्षा मिलने से हिंदु स्वधर्म के अनुसार आचरण करेंगे और उन्हें स्वधर्म की श्रेष्ठता की अनुभूति होगी । अनुभूति होने पर धर्माभिमानी हिंदु, धर्म-परिवर्तनकी बलि पर नहीं चढेंगे ।

धर्म-परिवर्तन का कृत्य समाज विरोधी, राष्ट्रविरोधी एवं धर्मविरोधी है । इसका सर्वत्र के हिंदुओंको संगठित होकर वैध मार्ग से विरोध करना चाहिए ।

धर्म-परिवर्तन के लिए दबाव डाले जाने पर उस विषय में निकट के पुलिस थाने में परिवाद लिखवाना, वैध मार्ग से आंदोलन करना आदि माध्यमों से विरोध करें।

क्षेत्र में अहिंदु धर्मप्रचारकों के आने की सूचना मिलते ही, उनकी धर्म-परिवर्तन संबंधी गतिविधियों पर संगठित रूप से दृष्टि रखें । उन्होंने हिंदुओं का धर्म-परिवर्तन करने का प्रयत्न किया, तो उन्हें संगठितरूपसे फटकारें

उक्त बाते विश्व हिन्दू परिषद के जिला उपाध्यक्ष अरविन्द मेहता ने कही।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आदिवासियों की कहानी उन्ही के जुबानी

डेवेलप कोचिंग सेन्टर रतनपुर में जेपीएससी में सफल विद्यार्थी को किया गया सम्मानित।

दर्जी मोहल्ला में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस