इचाक मे विभिन्न विभिन्न कॉलेज और विद्यालय के शिक्षकों ने किया धरना प्रदर्शन

 

इचाक मे विभिन्न विभिन्न कॉलेज और विद्यालय के शिक्षकों ने किया धरना प्रदर्शन।


रंजीत कुमार - इचाक 


वित्त रहित संघर्ष मोर्चा के आव्हान पर हजारीबाग जिला अंतर्गत इचाक प्रखंड के आदर्श इंटर कॉलेज , जे. एम. इंटर कॉलेज , जी. एम. इंटर कॉलेज , उच्च विद्यालय सिजहुवा, इचाक, उच्च विद्यालय बरका, इचाक, सी.एम. आदर्श उच्च विद्यालय इचाक में एक दिवसीय शैक्षणिक हड़ताल रहा । इसमें संघ के आवाहन पर शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी स्कूल कॉलेज के गेट पर हड़ताल पर रहे तथा 9 से 12 तक के छात्रों का पठन-पाठन नहीं हो पाया । छात्र स्कूल -कॉलेज आए परंतु गेट पर ताला लगा देखकर वापस चले गए। शिक्षक - कर्मचारी अपने अधिकार एवं हक की लड़ाई के लिए सरकार विरोधी नारे लगाए। शिक्षक - कर्मचारियों ने सरकार से कोरोना काल में अनुदान राशि की वृद्धि करने, सेवा स्थाई करने ,स्कूल- कॉलेजों का अधिग्रहण करने , घटा -अनुदान देने की मांग सरकार से की है । हड़ताल में मनीष कुमार ,जीवन कुमार मनोज कुमार, पंकज कुमार ,शंभू कुमार ,दयानंद यादव ,बसंत कुमार, इंद्रदेव प्रसाद मेहता ,खेमलाल राणा, मुन्ना पांडे, बालेश्वर प्रसाद मेहता, बसंत कुमार, विनय कुमार प्रेमचंद कुमार पंत, राम प्रकाश मेहता , अर्जुन प्रजापति ,श्रीकांत मेहता, रामटहल मेहता , बासुदेव पांडेय , सकेन्द्र प्रसाद मेहता , ओंकार मेहता इत्यादि शिक्षक - कर्मचारियों ने भाग लिये।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आदिवासियों की कहानी उन्ही के जुबानी

डेवेलप कोचिंग सेन्टर रतनपुर में जेपीएससी में सफल विद्यार्थी को किया गया सम्मानित।

दर्जी मोहल्ला में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस