आजसू छात्र संघ ने एस.डी.ओ. के विरुद्ध पुतला दहन कर आक्रोश जताया।
आजसू छात्र संघ ने एस.डी.ओ. के विरुद्ध पुतला दहन कर आक्रोश जताया।
रंजीत कुमार - इचाक
हजारीबाग आजसू छात्र संघ ने धनबाद में बारहवीं के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रकाशित परीक्षाफल के विरुद्ध सरकार का पुतला दहन किया गया। उदय मेहता ने कहा छात्र लोग विरुद्ध शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे थे। किंतु जिले के एस.डी.ओ के निर्देश पर छात्रों पर लाठीचार्ज किया गया।लाठिचार्ज के विरुद्ध हजारीबाग में छात्र संघ सह प्रभारी उदय मेहता व आजसू नेता पुरुषोत्तम कुमार के नेतृत्व में समाहरणालय गेट हजारीबाग के समीप सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। झारखंड के मुख्यमंत्री का पूतला फूंका गया।इस अवसर पर उदय मेहता ने कहा कि छात्र शांतिपूर्ण परीक्षाफल के विरुद्ध सरकार से परीक्षाफल प्रकाशन के आधार और तरीके को स्पष्ट करने की मांग कर रहे थे। एस.डी.ओ के निर्देश पर छात्रों पर लाठीचार्ज दुर्भाग्यपूर्ण है। आजसू छात्र संघ घटना की निंदा करती है। उन्होंने झारखंड सरकार से अविलंब एस.डी.ओ के निलंबन व परीक्षाफल की त्रुटि को दूर करने की मांग की है।इस अवसर पर मुख्य रूप से विभावि वरीय उपाध्यक्ष अमित राजा सचिव देवकांत पाण्डेय, बड़कागांव प्रखंड अध्यक्ष अजीत मेहता , आशुतोष राजा , सौरभ कुमार, राजहंस चौरसिया, सिकंदर मंडल , अभिषेक कुमार विकास मेहता , सतीश , विवेक कुमार राकेश मेहता संदीप शर्मा इत्यादि दर्जनों लोग उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें