टेलीकॉम कंपनियों एवं केंद्र सरकार द्वारा लाइफटाइम इनकमिंग सुविधा मिले-डॉ आरसी प्रसाद

 

*टेलीकॉम कंपनियों एवं केंद्र सरकार द्वारा लाइफटाइम इनकमिंग सुविधा मिले-डॉ आरसी प्रसाद*


हजारीबाग- स्वास्थ्य एवं प्रोफेशनल कांग्रेस के प्रमंडलीय अध्यक्ष डॉ आरसी प्रसाद मेहता ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर केंद्र सरकार से मांग किया कि जब सिमकार्ड लाइफ टाइम है तो लाइफटाइम कम से कम इनकमिंग की सुविधा मिले।उन्होंने कहा कि जिओ कंपनी भारत में लॉन्च होने से पूर्व लाइफ टाइम इनकमिंग की सुविधा लाइफटाइम करने की घोषणा की थी परंतु धनाढ्यो कि कंपनी जिओ लांच होने के बाद जिओ कंपनी ने सिम के साथ 6 महीनों तक के लिए डाटा के साथ कॉल फ्री कर दिया। जिस कारण बीएसएनएल सहित अन्य कंपनिया बंदी के कगार पर आ गए थे तदोपरांत जिओ ने 6 माह के लिए सस्ती दर में पुण: देशवासियों को उपलब्ध कराया पर अब प्रत्येक माह रिचार्ज कराना अनिवार्य कर दिया ! रिचार्ज करने के बाद ही इनकमिंग और आउटगोइंग की सुविधा प्रदान किया, इसी तरह सभी टेलीकॉम कंपनियों ने भी इनकमिंग की सुविधा बंद कर दिए आज गरीब सर्वहारा से बीपीएल तक के परिवार में मोबाइल फोन है जिसे अब 28 दिन के लिए ₹99 का रिचार्ज अनिवार्य है इनकमिंग या आउटगोइंग के लिए ₹99 देना है। केंद्र सरकार से मैं मांग करता हूं कि इनकमिंग की सुविधा निशुल्क किया जाए। साथ ही साथ डाटा रहित पैक भी गरीब जनता के लिए उपलब्ध कराया जाए क्योंकि हिंदुस्तान में 60% लोग को डाटा या इंटरनेट की जरूरत नहीं है डाटा सहित पैक के 4G स्पीड देते हुवे उचित चार्ज लिया जाए। क्योंकि 4G की पैक में 2G स्पीड जनता को मिल रहा है जिसे धोखा कहा जा सकता है।


*कहां गया है बहेलिया आएगा निशुल्क में चारा डालेगा जाल में फसाएगा वैसा ही जिओ सहित अन्य टेलीकॉम कंपनियों ने गरीब भारतीयों के साथ लागू किया है*

 जिसे तत्काल केंद्र सरकार हस्तक्षेप करते हुए निरस्त करे।


मैं भारत सरकार के दूरसंचार मंत्री से मांग करता हूं कि गरीबों के हित के लिए बीएसएनएल द्वारा इनकमिंग फ्री कराया जाए उससे प्रेरित होकर देश के धनाढ्य टेलीकॉम कंपनियां को मजबूर होकर के इनकमिंग के सुविधा देगी।

देश की जनता आज महंगाई बेरोजगारी बढ़ी भुखमरी महामारी से त्रस्त है आज सबका साथ एवं धनाढ्य परिवारो का विकास हो रहा है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आदिवासियों की कहानी उन्ही के जुबानी

डेवेलप कोचिंग सेन्टर रतनपुर में जेपीएससी में सफल विद्यार्थी को किया गया सम्मानित।

दर्जी मोहल्ला में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस