संदेश

सितंबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जीएम महाविद्यालय के 4 विद्यार्थियों का चयन जूनियर अंडर-19 वर्ग के आयोजन के लिए झारखंड टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन मे

चित्र
  टेनिस बॉल क्रिकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित होने वाला क्रिकेट मैच सब जूनियर अंडर 16 वर्ग (बालक बालिका) एवं जूनियर अंडर-19 वर्ग के आयोजन के लिए झारखंड टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन की जिला इकाई हजारीबाग में ट्रायल दिनांक 02 सितंबर 2021 को रखा गया था, जिसमें जीएम महाविद्यालय के 4 विद्यार्थियों का चयन हुआ था। चयनित छात्रों में देव कुमार राणा, मुनाजिर अंसारी, मनीष राणा एवं विशाल कुमार शामिल है, अमित कुमार और दिवाकर कुमार को भी इस मैच में सहयोग के लिए भेजा गया, यह मैच 23 सितंबर 2021 से 26 सितंबर 2021 तक आगरा उत्तर प्रदेश में खेला जाएगा। जिसके लिए महाविद्यालय के चयनित छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए महाविद्यालय से उन्हें भेजा गया। इस शुभ अवसर पर महाविद्यालय प्रभारी श्री पंकज कुमार शिक्षक रत्नेश कुमार राणा बटेश्वर प्रसाद मेहता,राजेंद्र यादव, निशांत राज ने उन्हें विदागिरी दी और उन्होंने प्रेरित करते हुए, इस राष्ट्रीय स्तर के खेल में बेहतर प्रदर्शन कर वापस लौटने की शुभकामना दी। महाविद्यालय में चयनित छात्रों को शुभकामना देते हुए प्राचार्य श्री शंभू कुमार ने कहा कि

महिला मुक्ति संस्था और जनसाहस ने इचाक थाना मे किया एकदिवासिये कार्यशाला का आयोजन।

चित्र
 कार्य स्थल पर यौन उत्पीड़न और घरेलू हिंसा और जेन्डर भेदभाव पर इचाक थाना में कार्यशाला का आयोजन महिला मुक्ति संस्था के द्वारा मैत्री नेटवर्क एवं जन साहस के सहयोग से किया गया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए संस्था सचिव देवयानी वर्मा ने महिला मुक्ति संस्था और मैत्री नेटवर्क के उद्देश्य पर चर्चा करते हुए कहा कि यौन हिंसा की शुरुआत घर के अंदर होता है, वहाँ प्रारंभ में ही विरोध करने के लिए लड़कियों को सिखाना होगा, वहीं पर रोकना होगा। इचाक थाना प्रभारी देवेन्द्र कुमार ने कहा कि महिला और लड़की छोटी-छोटी घटनाओं को नजरंदाज नहीं करें, इसके कारण हिंसा करने वाले को बढ़ावा मिलता है। हालांकि महिलाओं में शिक्षा का स्तर बढ़ने से हिंसा में कमी आ रही है। महिला कंधा से कंधा मिलाकर चल रही है जो सौभाग्य की बात है। समेकित बाल विकास परियोजना पर्यवेक्षिका सुनीता रानी ने घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005 पर जानकारी दी। मैत्री नेटवर्क की ज्योत्सना वर्मा ने कहा मैत्री नेटवर्क के बारे में चर्चा की और कहा कि महिलाओं और लड़की के साथ हिंसा हो रही है या परामर्श की आवश्यकता है तो हेल्पलाइन नंबर 1800300

डॉ आरसी प्रसाद ने किया सदस्यता अभियान सह चिकित्सा शिविर का आयोजन

चित्र
 डॉ आरसी प्रसाद ने किया सदस्यता अभियान सह चिकित्सा शिविर का आयोजन रंजीत कुमार - इचाक  इचाक।  कंग्रेस पार्टी के प्रमंडलीय अध्यक्ष डॉ आरसी प्रसाद ने प्रखण्ड के डुमरौंन पंचायत भवन में कांग्रेस पार्टी का सदस्यता अभियान सह चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। अध्यक्षता पार्टी के प्रमंडलीय अध्यक्ष डॉ आरसी प्रसाद जबकी संचालन अखिलेश पांडेय ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का बीपी, सुगर समेत कई बीमारियों का जांच डॉ मोना रानी मेहता और स्वंय डॉ आरसी प्रसाद कर रहे थे। जांच के क्रम में लोगो को निःशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध कराई जा रही थी। इसके पश्चात डॉ मेहता ने कांग्रेस पार्टी की उपलब्धि के बारे में बताया तथा संगठन को मजबूती प्रदान करने की अपील की। मौके पर साजिद अली खान, उप प्रमुख चंद्रदेव मेहता, मुखिया पति अनिल मेहता, समाज सेवी चोहान महतो, त्रिवेणी मेहता, मथुरा प्रसाद मेहता, जमीला खातून, नईम अंसारी, सरफुल हक़, गुलशन आरा, पुष्वा देवी, आशा देवी, द्रोपती देवी, शांति देवी, अरुण कुमार समेत दर्जनों लोगों को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाई गई।

जगन्नाथ महतो इंटर महाविद्यालय उरुका- इचाक मे मनाया गया हिंदी दिवस।

चित्र
  जगन्नाथ महतो इंटर महाविद्यालय  उरुका- इचाक मे मनाया गया हिंदी दिवस। रंजीत कुमार - इचाक  जगन्नाथ महतो इंटर महाविद्यालय  उरुका- इचाक मे मनाया गया हिंदी दिवस,हजारीबाग में हिंदी दिवस के शुभ अवसर पर एक सेमिनार का आयोजन   महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर बसंत कुमार की अध्यक्षता में किया गयी।जिसका संचालन प्रोफेसर राजेंद्र यादव ने किया। प्रोफ़ेसर यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा  हिंदी भारत की राजभाषा होने के साथ ही देश की संस्कृति एवं परंपरा की पहचान है।  सेमिनार का मुख्य अतिथि महाविद्यालय के अध्यक्ष बटेश्वर प्रसाद मेहता । श्री मेहता ने सभा को संबोधित करते हुए कहा -हिंदी दुनिया में बोली जाने वाली भाषाओं में तीसरे नंबर पर आती है ।दुनिया में लगभग 55 करोड लोग इस भाषा को बोलते तथा समझते हैं, इसलिए हमें इस पर गर्व है। हिंदी के व्याख्याता प्रोफेसर राम प्रकाश मेहता ने कहा कि- हिंदी द्वारा सारे भारत को एक सूत्र में पिरोया जा सकता है। इतिहास के व्याख्याता प्रोफेसर विजय कुमार दास ने कहा कि 14 सितंबर 1953 ईस्वी को पहली बार हिंदी दिवस मनाया गया और उस दिन से प्रत्येक वर्ष 14 सितंबर को हिंदी दिवस मना

एकता युवा क्लब करियातपुर मे फुटबाॉल टूर्नामेंट का आयोजन

चित्र
  एकता युवा क्लब करियातपुर मे फुटबाॉल टूर्नामेंट का आयोजन। रंजीत कुमार - इचाक  एकता युवा क्लब करियात पुर द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच रामदेव खरिका और पबरा की टीम के बीच खेला गया. जिसमे रामदेव खरिका की टीम ने पबरा की टीम को 1-0गोल से हरा कर विजयी हासिल किया. विजयी टीम रामदेव खरिका को मुख्य अतिथि भाजपा  नेता बटेश्वर प्रसाद मेहता ने कमिटी द्वारा निर्धारित 10000(दस हजार )रूपये का पुरस्कार देकर सम्मानित किया जबकि उप विजेता टीम पबरा को भाजपा नेता सह पूर्व मुखिया सुनील कुमार मेहता ने 5000(पांच हज़ार )रूपये का नकद राशि देकर सम्मानित किया. महीने भर से चल रहे इस फुटबॉल टूर्नामेंट में विभिन्न प्रखंडों के 23टीमों ने भाग लिया था. सेमी फाइनल का अंतिम मैच  एकता युवा क्लब करियात पुर की टीम vs रामदेव खरिका की टीम के साथ खेला गया। जिसमे रामदेव खरिका की टीम 1-0से करियात पुर की टीम को हरा कर फाइनल में पहुँचा। कड़े संघर्ष के बीच रोमांचक खेल का प्रदर्शन करते हुवे पबरा की टीम को हरा कर  ख़िताब पर कब्ज़ा जमा लिया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि बटेश्वर मेहता ने सम्बोधित  करते हुवे कहा की खिलाडियों ने काफ़ी

पौधा लगाकर जंगल बचाने को दिया गया सन्देश।

चित्र
  पौधा लगाकर जंगल बचाने को दिया गया सन्देश। रंजीत कुमार - इचाक  प्रखंड ईचाक के अन्तर्गत ग्राम पंचायत अलौँजा खुर्द के ग्राम अलौजाकला में हर वर्ष 10/9/2021 को घरथूरवा जंगल में एक सूत्र में वृक्षों को रछावंधन किया जाता है ,जिसमें नये पेड़ पौधे लगाए जाते है। पेड़ पौधे की देखरेख हेतु रच्छा सूत्र बंाधे जाते है। सैकड़ो लोग इस दिन जंगल आकर पौधे लगाते है।पिछले दिन भी कई लोग उपस्थित हुए।ग्रामीणों ने अपना -अपना विचार दिया। जंगल को बचाव करने से अच्छा पर्यावरण मिलेगा। कार्य कर्म में उपस्थित आजसू प्रखंड अध्यक्ष राम प्रसाद मेहता परंखड उपाध्यक्ष महेन्द्र पान्डेय,सुनील दास,वासुदेव महतो,लछमन राम,भोला पान्डेय वगैरह शामिल हुए।

अगर नमाज के लिए अलग रूम दिए जा सकते है तो हनुमान चालीसा के लिए भी रूम मुहैया करावे सरकार - बजरंग दल।

चित्र
  अगर नमाज के लिए अलग रूम दिए जा सकते है तो हनुमान चालीसा के लिए भी रूम मुहैया करावे सरकार - बजरंग दल। रंजीत कुमार - इचाक हज़ारीबाग के हिन्दुओ ने विधानसभा मे किसी खास समुदाय के लोगो को नमाज अदा करने के लिए रूम दिए जाने पर विरोध किया।बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिसद आदि अनेको हिंदूवादी संगठन और कार्यकर्त्ता ने सोशल मीडिया पर सरकार के इस सोच के प्रति गुस्सा जाहिर किया।कहा गया की विधानसभा भवन में किसी भी धर्म के लिए रूम आवंटित करना उचित नहीं है। अगर किसी एक धर्म को रूम दिया जाए तो हनुमान चालीसा के लिए भी रूम दिया जाए।जिससे हिंदुओं की आस्था को ठेस ना पहुंचे। सरकार को चेतावनी देते हुए कहा गया की हेमंत सरकार अगर नमाज कच्छ को खाली नहीं करती है तो पूरे राज्य भर में आंदोलन होंगे। हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ आंदोलन करने पर बाध्य होंगे।कार्यकर्त्ता मे शामिल रहे हिंदूवादी बंधु विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष अभिषेक कुमार, बजरंग दल के प्रखंड संयोजक विक्की गिरी, विश्व हिंदू परिषद प्रखंड उपाध्यक्ष आशीष सोनी, हिंदूवादी कार्यकर्ता रविकांत गिरी, अनिल गिरी,रंजीत कुमार, गोरक्षा प्रमुख ईश्वर गिरी, व अन्य क

अपने हक के लिए राष्टीय ओबीसी मोर्चा सभी विधायकों का दरवाजा खटखटाएगी : ओम श्री मेहता

चित्र
  अपने हक के लिए राष्टीय ओबीसी मोर्चा सभी विधायकों का दरवाजा खटखटाएगी : ओम श्री मेहता झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंत्री एवं सभी पक्ष विपक्ष के विधायक का दरवाजा खटखटाएगी राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा। राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा द्वारा आयोजित धरना कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी को धन्यवाद। राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के हजारीबाग जिला महासचिव ओम श्री मेहता ने व्यक्त किया है। कार्यक्रम में जिन नेताओं कार्यकर्ताओ तमाम पिछड़ी जातियों के लोग ने शिरकत किया उनको कोटी-कोटी धन्यवाद राष्टीय ओबीसी मोर्चा के जिला महासचिव ओम श्री मेहता ने दिया है। ओम श्री मेहता ने आशा ही नहीं विश्वास दिलाया है कि राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा ओबीसी के हक अधिकार दिलाने के लिए हर मुमकिन प्रयास करेगा। आने वाले समय में ओबीसी समाज की दशा बदलने में वरदान साबित होगा। राष्टीय ओबीसी मार्च के जिला महासचिव ओम श्री मेहता ने बताया कि बहुत जल्द ही ओबीसी के तमाम जातियों का समाजिक कार्यकतार्ओं कि बैठक कर कमेटी का विस्तार किया जाएगा।

जर्जर सड़क बनाने को लेकर कमल नयन को सौंपा ज्ञापन

चित्र
  जर्जर सड़क को लेकर कमल नयन को सौंपा ज्ञापन। इचाक। एनएच 33 से खैरा भाया इचाक बाजार, चंदवारा-साड़म पथ की जर्जर स्थिति से परेशान ग्रामीणों ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम झामुमो बुद्धिजीवी मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ कमल नयन सिंह को मांग पत्र सौंपा है। मांग पत्र के माध्यम से सड़क को पीडब्ल्यूडी में जोड़ कर जल्द निर्माण कराने की मांग की है। साथ ही लिखा है कि यह सड़क बोंगा, बरियठ, हदारी, परासी, बरका कला, बरका खुर्द, दरिया, डाढ़ा, दाड़ी घाघर आदि पंचायत के लोगों का मुख्य पथ है। सड़क बन जाने से इचाक प्रखंड के आधा आबादी लाभान्वित होगा। डॉ कमल नयन सिंह ने पत्र को मुख्यमंत्री श्री सोरेन तक पहुंचाने और सड़क की स्थिति से अवगत कराने की बात कही है। ज्ञापन सौंपने वालों में झामुमो नेता सह प्रमुख प्रतिनिधि मनोहर राम, समाजसेवी शंकर सिंह, पत्रकार दीपक सिंह, आलोक सिंह, राकेश सिंह आदि शामिल थे।

कैरियर स्टडी पॉइंट में मनाया गया शिक्षक दिवस सह प्रतिभा सम्मान समारोह 2021*

चित्र
  *कैरियर स्टडी पॉइंट में मनाया गया शिक्षक दिवस सह प्रतिभा सम्मान समारोह 2021* शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर इचाक स्थित कैरियर स्टडी पॉइंट में शिक्षक दिवस सह प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमे शिक्षक,संस्थान के टॉपर विद्यार्थी, अभिभावक एवं पत्रकार बंधु के सम्मान के लिए अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।साथ ही प्रतिभावान विद्यार्थियों को मेडल के साथ उपहार देकर सम्मानित किया गया जिसमे दसवीं के छात्र छात्रा में प्रथम स्थान शीतल कुमारी,दूसरा स्थान,विशाल कुमार सोनी, तृतीय स्थान शहनाज प्रवीण, 12वीं कक्षा में प्रथम स्थान रेशमी कुमारी दूसरा स्थान विश्वजीत सोनी तृतीय स्थान निक्की कुमारी ने अच्छे अंक लाकर संस्थान का नाम रोशन किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जीएम महाविद्यालय के प्रभारी पंकज कुमार ने कहा कि शिक्षक और विद्यार्थियों का अगर तालमेल अच्छा रहा तो पर्वत को भी काट कर रास्ते निकाला जा सकता है। करियर स्टडी प्वाइंट के संस्थापक सागर प्रजापति बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि बच्चों के उत्कृष्ट प्रतिभा में ही शिक्षक का मेहनत और गुण झलकता है और संस्थान अपने बच्चों को अप

जयनारायण मेहता इंटर कॉलेज एवं कैरियर कोचिंग सेंटर बरकाखुर्द इचाक हजारीबाग में धुमधाम से मना शिक्षक दिवस

चित्र
  जयनारायण मेहता इंटर कॉलेज एवं कैरियर कोचिंग सेंटर बरकाखुर्द इचाक हजारीबाग में धुमधाम से मना शिक्षक दिवस               आज शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर जयनारायण मेहता इंटर कॉलेज बरकाखुर्द तथा कैरियर कोचिंग सेंटर बरकाखुर्द इचाक हजारीबाग में संयुक्त रूप से शिक्षक दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत केक काटकर स्वागत गीत के साथ किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । सांस्कृतिक कार्यक्रम मुख्य रूप से मुस्कान कुमारी, माया, शिवानी , काजल, संगीता, लक्ष्मी,रिया, विधा, पुनम, अर्चना, नेहा,नियासा, अंजली, मिनी,कल्याणी,सोनिका, कोमल निकू, अजय, निमित्त आर्या विशाल,अमन, इत्यादि विधार्थियों के द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कालेज तथा कोचिंग के संचालक श्रीकांत मेहता, उच्च विद्यालय बरकाखुद के प्रधानाध्यापक अर्जुन प्रजापति, निशांत राज, राधेश्याम मेहता, शंभू मेहता, राहुल राणा, रवि मेहता, दिवाकर प्रजापति एवं सैकड़ों अभिभावक तथा छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

प्लस टू हाई स्कूल डुमरौन का स्थापना दिवस सह शिक्षक दिवस समारोह

चित्र
  प्लस टू हाई स्कूल डुमरौन का स्थापना दिवस सह शिक्षक दिवस समारोह रंजीत कुमार - इचाक  इचाक। डुमरौन स्थित+2 हाई स्कूल में शिक्षक दिवस सह स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक अमित कुमार यादव, प्रमुख सरिता देवी, उप प्रमुख चंद्रदेव मेहता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।  मुख्य अतिथि बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव ने कहा कि महान विभूति सर्व सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है। श्री यादव ने कहा सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में+2 हाई स्कूल डुमरौन शिक्षा के क्षेत्र में एक नई ऊंचाइयां प्राप्त की है।प्लस टू उच्च विद्यालय के प्राचार्य दयानंद कुमार यादव ने कहा कि हमारा प्रयास है कि इस विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थी ऊची मुकाम हासिल करे। इस दौरान प्राचार्य ने दो विद्यार्थियों को गोद लिया। उनकी पढ़ाई की सभी खर्च वहन करेंगे। कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि सच्चिदानंद अग्रवाल, पूर्वबीस सूत्री अध्यक्ष गौतम नारायण सिंह, भाजपा मंडल के अध्यक्ष सुभाष सोनी, निरंजन कुमार, विष्णु देव यादव जी, दीपक गिरि समेत दर्जनों लोग उपस्थित

शिक्षक दिवस पर चंदा हाई स्कूल मे सम्मान समारोह का अयोजन

चित्र
  शिक्षक दिवस पर चंदा हाई स्कूल मे सम्मान समारोह का अयोजन रंजीत कुमार - इचाक  इचाक: देश के प्रथम उपराष्ट्र पति डॉ राधाकृष्णन के जन्मदिवस और विद्यालय के पूर्व प्राचार्य स्व कमल राम के स्मृति दिवस पर रविवार को प्रखंड के आर एम प्रोजेक्ट उवि चंदा में भाजपा नेता बटेश्वर मेहता के द्वारा सम्मान समारोह का अयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षा विद्यालय के पुर्व प्राचार्य सह संस्कार भारती के अध्यक्ष कुमार केशव ब संचालन शिक्षक जितेन्द्र कुमार ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन, विद्यालय के संस्थापक सह स्वतंत्रता सेनानी स्व रामेश्वर महतो व पूर्व प्राचार्य स्व कमल राम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार उमेश प्रताप ने देश के प्रथम उपराष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुवे शिष्य और गुरु के संबंध कुम्हार और गीली माटी के समान है। गुरु शिष्य बनाते हैं और शिष्य राष्ट्र निर्माण में अपनी अहम रोल निभाते हैं। विशिष्ट अतिथि विनोबा भावे विश्व विद्यालय के प्रोफेसर प्रमोद ने समाज में गुरु के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा शिक्षक कभी र

एम.एस.पब्लिक स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

चित्र
  एम.एस.पब्लिक स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन :   पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधा कृष्णन के जन्म दिवस पर एम. यस.पब्लिक,कुरहा में सांस्कृतिक सह खेलकूद का आयोजन किया गया l पांच दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट में कक्षा दस व कक्षा नवम के लड़को के पांच मैच में कक्षा दस 4_1 से कक्षा नवम व कक्षा आठ के लड़को के पांच मैच में 3_2 से नवम विजयी रहा l लड़कियों के कक्षा दस और नवम के बीच पांच मैच में 3_2 से कक्षा दस की लड़कियां विजय रही पूरे टूर्नामेंट में उत्कृष्ट खिलाड़ियों में कक्षा दस के नितेश कुमार ,नंदनी कुमारी , कक्षा नवम के सचिन कुमार , संध्या कुमारी और कक्षा आठ के आनंद कुमार का प्रदर्शन सराहनीय व उत्कृष्ट रहा l विजई खिलाड़ियों को प्राचार्य मधुसूदन मेहता ,द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया l   इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया l विद्यालय के बच्चों द्वारा भारत के विभिन्न सांस्कृतिक बोलचाल भाषा पहनावा व नृत्य को दर्शाया गया l लड़कियों द्वारा पंजाबी गीत नागपुरी गीत ,भोजपुरी व डांडिया नृत्य द्वारा दर्शनों का खूब मनोरंजन किया l इस अवसर पर हमारे प्राचार्य मधुसूदन मेहता ने

जीएम इंटर महाविद्यालय इचाक के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारीगण एक दिवसीय उपवास पर रहे।*

चित्र
  *जीएम इंटर महाविद्यालय इचाक के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारीगण एक दिवसीय उपवास पर रहे।* 5 सितंबर शिक्षक दिवस के दिन संयुक्त शिक्षक संघर्ष मोर्चा के आवाहन पर जीएम इंटर महाविद्यालय,इचाक हजारीबाग में एक दिवसीय उपवास पर सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारीगण रहे। *शिक्षक और मोर्चा के मुख्य मांगे* 1) मुख्यमंत्री के सदन के आश्वासन के आलोक में वित्त रहित स्कूल कॉलेजों के मामले को प्रशासनिक आयोग को भेजी जाए।। 2) अनुदानित इंटर कॉलेज एवं स्कूलों को अनुदान की जगह वेतन दिया जाए तथा अधिग्रहण किया जाए। 3) कर्मचारियों स्कूल कॉलेज के शिक्षक कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण को देखते हुए अनुदान की राशि दोगुना से बढ़कर तिगुना किया जाए।। 4) वित्तीय वर्ष 2021-22 के अनुदान की राशि नियमावली 2015 के अनुसार दिया जाए। 5) अनुदान की राशि सीधे शिक्षक कर्मचारियों के खाते में भेजी जाए। 6

दर्द से कराह रही पीड़ित महिला को रक्तदान कर आदर्श युवा संगठन ने किया मदद।

चित्र
  दर्द से कराह रही पीड़ित महिला को रक्तदान कर आदर्श युवा संगठन ने किया मदद। 41वां बार रक्त दान कर चुके गौतम इचाक प्रखंड के डाढा गांव की गरीब व लाचार विधवा महिला मो० भिखनी देवी का पैर संक्रमण के कारण सड़ गया है।पीड़ित महिला अपनी मदद के लिए कई दिनों से खून की गुहार लगा रही थी।ताकि उनका आपरेशन के जरिये पैर सुरक्षित हो सके।पीड़ित महिला बेहतर इलाज की खातिर कई दिनों से हॉस्पिटल में पड़ी हुई थी।आपरेशन के लिए महिला को तीन यूनिट ब्लड की जरूरत है।डाढा पंचायत के पूर्व मुखिया दयानंद प्रसाद ने इसकी सूचना आदर्श युवा संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष गौतम कुमार को सूचना दिए।सूचना मिलते ही गौतम कुमार ने मदद के लिए सदर अस्पताल पहुँच गए।रक्त देकर उनकी चेहरा पर खुशिया बिखेरा।जबकि अभी तक 41वां बार रक्त दान कर चुके दान वीर।गौतम कुमार ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि विषम परिस्थिति में लोगों को मदद करने के लिए आगे आना चाहिए।समाज मे हर दबे कूचे लोगों को आस की जरूरत होती है।और इनकी आस तभी पूरा होगा जब समाज मे हर वर्ग के लोग अपने तरफ से थोड़ा थोड़ा भूमिका निभाएंगे।गौतम कुमार ने सूचना दिए कि जल्द ही आदर्श युवा संगठन के सदस

जीएम महाविद्यालय इचाक में किया गया नेशनल टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन।

चित्र
  जीएम महाविद्यालय इचाक में किया गया नेशनल टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन। रंजीत कुमार - इचाक  *टेनिस बॉल क्रिकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं जम्मू एंड कश्मीर टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में 25 वीं सब- जूनियर आयु -16 वर्ग (बालक बालिका) एवं 28 वीं जूनियर आयु-19 वर्ग नेशनल टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन दिनांक 23 से 26 सितंबर 2021 एवं 27 से 30 सितंबर 2021 तक जम्मू कश्मीर में होने जा रही है जिसका ट्रायल खिलाड़ियों का चयन जीएम महाविद्यालय इचाक में किया गया।*                         *प्रत्येक वर्ष जीएम महाविद्यालय इचाक के अध्ययनरत छात्र एवं छात्राएं राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होकर अपना तथा महाविद्यालय का नाम रौशन करते रहे हैं। महाविद्यालय प्राचार्य श्री शंभू कुमार ने चयन प्रक्रिया के दौरान खिलाड़ियों की उनकी प्रतिभा पर हौसला बढ़ाते हुए बधाई दिए और कहा कि खेल के क्षेत्र में जीएम महाविद्यालय हमेशा से सभी खिलाड़ियों के साथ रहा है। आज अपना कैरियर खेल जगत में भी बना सकते हैं महाविद्यालय सचिव सह एसोसिएशन हजारीबाग टेनिस बॉल क्रिकेट के अध्यक्ष श्री विनय कुमार ने छात्र छात्रा