एम.एस.पब्लिक स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
एम.एस.पब्लिक स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन :
पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधा कृष्णन के जन्म दिवस पर एम. यस.पब्लिक,कुरहा में सांस्कृतिक सह खेलकूद का आयोजन किया गया l पांच दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट में कक्षा दस व कक्षा नवम के लड़को के पांच मैच में कक्षा दस 4_1 से कक्षा नवम व कक्षा आठ के लड़को के पांच मैच में 3_2 से नवम विजयी रहा l लड़कियों के कक्षा दस और नवम के बीच पांच मैच में 3_2 से कक्षा दस की लड़कियां विजय रही पूरे टूर्नामेंट में उत्कृष्ट खिलाड़ियों में कक्षा दस के नितेश कुमार ,नंदनी कुमारी , कक्षा नवम के सचिन कुमार , संध्या कुमारी और कक्षा आठ के आनंद कुमार का प्रदर्शन सराहनीय व उत्कृष्ट रहा l विजई खिलाड़ियों को प्राचार्य मधुसूदन मेहता ,द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया l
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया l विद्यालय के बच्चों द्वारा भारत के विभिन्न सांस्कृतिक बोलचाल भाषा पहनावा व नृत्य को दर्शाया गया l लड़कियों द्वारा पंजाबी गीत नागपुरी गीत ,भोजपुरी व डांडिया नृत्य द्वारा दर्शनों का खूब मनोरंजन किया l इस अवसर पर हमारे प्राचार्य मधुसूदन मेहता ने कहा कि भारत की शिक्षा पद्धति में बहुत खामियां है ,रोजगारोन्मुख शिक्षा नही है l मैं काले की शिक्षा पद्धति में भारत के बच्चे सिर्फ शक्ल से भारतीय होते है वे अंदर से पूरी तरह पश्चमी सभ्यता को आत्मसात करते है l
नई शिक्षा नीति को यथाशीघ्र अपनाने की जरूरत है यदि भारत चाहता है की हमारी सनातनी संस्कृति आगे पीढ़ी भी अपनाए , जो विश्व की और वैज्ञानिक दृष्टि से सबसे अच्छी संस्कृति है l
मुख्य रूप से नंदनी ,कंचन,राधा,अंजली ,मनीषा ,पूजा मोनिका ,सपना,खुशबू ,मुस्कान,पल्लवी, रुचिका मधु ,श्रुति, डोली,संध्या,तनु, पीहू,निशा,नेहा,चांदनी,आर्ची,बंटी, संजना,अजीत,रोहित,आदि बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया ,जिसे सम्मानित किया गया ,मंच का संचालन संदीप कुमार व सहयोग में राजा यवेश्य ,सुभांशु, शिवम ,चंदन आदि शिक्षक दुबे सर ,सरोज सर, नकुल सर,आदि का सहयोग रहा l
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें