प्लस टू हाई स्कूल डुमरौन का स्थापना दिवस सह शिक्षक दिवस समारोह
प्लस टू हाई स्कूल डुमरौन का स्थापना दिवस सह शिक्षक दिवस समारोह
रंजीत कुमार - इचाक
इचाक। डुमरौन स्थित+2 हाई स्कूल में शिक्षक दिवस सह स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक अमित कुमार यादव, प्रमुख सरिता देवी, उप प्रमुख चंद्रदेव मेहता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
मुख्य अतिथि बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव ने कहा कि महान विभूति सर्व सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है। श्री यादव ने कहा सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में+2 हाई स्कूल डुमरौन शिक्षा के क्षेत्र में एक नई ऊंचाइयां प्राप्त की है।प्लस टू उच्च विद्यालय के प्राचार्य दयानंद कुमार यादव ने कहा कि हमारा प्रयास है कि इस विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थी ऊची मुकाम हासिल करे। इस दौरान प्राचार्य ने दो विद्यार्थियों को गोद लिया। उनकी पढ़ाई की सभी खर्च वहन करेंगे। कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि सच्चिदानंद अग्रवाल, पूर्वबीस सूत्री अध्यक्ष गौतम नारायण सिंह, भाजपा मंडल के अध्यक्ष सुभाष सोनी, निरंजन कुमार, विष्णु देव यादव जी, दीपक गिरि समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे। समारोह को सफल बनाने में प्रवील प्रसाद मेहता, चौहन प्रसाद मेहता, मुखिया प्रतिनिधि अनिल प्रसाद मेहता, पंकज कुमार, राशिद आलम, अनिल अनिल कुमार, मुकेश कुमार, अख्तर राजा, मीना कुमारी, पुष्पा कुमारी, रेनू कुमारी, राजकीय मध्य विद्यालय के प्रभारी सुशील कुमार, गौतम कुमार, विनय कुमार, तथा सैकड़ों विद्यार्थी अपना बहुमूल्य योगदान दिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें