अगर नमाज के लिए अलग रूम दिए जा सकते है तो हनुमान चालीसा के लिए भी रूम मुहैया करावे सरकार - बजरंग दल।
अगर नमाज के लिए अलग रूम दिए जा सकते है तो हनुमान चालीसा के लिए भी रूम मुहैया करावे सरकार - बजरंग दल।
रंजीत कुमार - इचाक
हज़ारीबाग के हिन्दुओ ने विधानसभा मे किसी खास समुदाय के लोगो को नमाज अदा करने के लिए रूम दिए जाने पर विरोध किया।बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिसद आदि अनेको हिंदूवादी संगठन और कार्यकर्त्ता ने सोशल मीडिया पर सरकार के इस सोच के प्रति गुस्सा जाहिर किया।कहा गया की विधानसभा भवन में किसी भी धर्म के लिए रूम आवंटित करना उचित नहीं है। अगर किसी एक धर्म को रूम दिया जाए तो हनुमान चालीसा के लिए भी रूम दिया जाए।जिससे हिंदुओं की आस्था को ठेस ना पहुंचे। सरकार को चेतावनी देते हुए कहा गया की हेमंत सरकार अगर नमाज कच्छ को खाली नहीं करती है तो पूरे राज्य भर में आंदोलन होंगे। हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ आंदोलन करने पर बाध्य होंगे।कार्यकर्त्ता मे शामिल रहे हिंदूवादी बंधु विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष अभिषेक कुमार, बजरंग दल के प्रखंड संयोजक विक्की गिरी, विश्व हिंदू परिषद प्रखंड उपाध्यक्ष आशीष सोनी, हिंदूवादी कार्यकर्ता रविकांत गिरी, अनिल गिरी,रंजीत कुमार, गोरक्षा प्रमुख ईश्वर गिरी, व अन्य कार्यकर्ता गण।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें