जीएम महाविद्यालय के 4 विद्यार्थियों का चयन जूनियर अंडर-19 वर्ग के आयोजन के लिए झारखंड टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन मे
टेनिस बॉल क्रिकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित होने वाला क्रिकेट मैच सब जूनियर अंडर 16 वर्ग (बालक बालिका) एवं जूनियर अंडर-19 वर्ग के आयोजन के लिए झारखंड टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन की जिला इकाई हजारीबाग में ट्रायल दिनांक 02 सितंबर 2021 को रखा गया था, जिसमें जीएम महाविद्यालय के 4 विद्यार्थियों का चयन हुआ था। चयनित छात्रों में देव कुमार राणा, मुनाजिर अंसारी, मनीष राणा एवं विशाल कुमार शामिल है, अमित कुमार और दिवाकर कुमार को भी इस मैच में सहयोग के लिए भेजा गया, यह मैच 23 सितंबर 2021 से 26 सितंबर 2021 तक आगरा उत्तर प्रदेश में खेला जाएगा। जिसके लिए महाविद्यालय के चयनित छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए महाविद्यालय से उन्हें भेजा गया। इस शुभ अवसर पर महाविद्यालय प्रभारी श्री पंकज कुमार शिक्षक रत्नेश कुमार राणा बटेश्वर प्रसाद मेहता,राजेंद्र यादव, निशांत राज ने उन्हें विदागिरी दी और उन्होंने प्रेरित करते हुए, इस राष्ट्रीय स्तर के खेल में बेहतर प्रदर्शन कर वापस लौटने की शुभकामना दी।
महाविद्यालय में चयनित छात्रों को शुभकामना देते हुए प्राचार्य श्री शंभू कुमार ने कहा कि जीएम महाविद्यालय केवल पढ़ाई के क्षेत्र में ही नहीं बल्कि खेलकूद एवं मनोरंजन के क्षेत्र में भी इचाक प्रखंड का नाम राज्य स्तर पर रौशन करता रहा है, इसके लिए महाविद्यालय परिवार प्रारंभ से ही छात्र-छात्राओं को हर कदम पर उनका मनोबल बढ़ाने का सकारात्मक कदम उठाता रहा है। सचिव विनय कुमार मेहता ने छात्रों को राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने पर उन्हें बधाई दी और कहा की महाविद्यालय समय-समय पर खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतिभा सम्मान समारोह, गरीब छात्र-छात्राओं को हर क्षेत्र में प्रोत्साहन आदि के माध्यम से उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने में अथक प्रयास किया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें