एकता युवा क्लब करियातपुर मे फुटबाॉल टूर्नामेंट का आयोजन

 

एकता युवा क्लब करियातपुर मे फुटबाॉल टूर्नामेंट का आयोजन।


रंजीत कुमार - इचाक 


एकता युवा क्लब करियात पुर द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच रामदेव खरिका और पबरा की टीम के बीच खेला गया. जिसमे रामदेव खरिका की टीम ने पबरा की टीम को 1-0गोल से हरा कर विजयी हासिल किया. विजयी टीम रामदेव खरिका को मुख्य अतिथि भाजपा  नेता बटेश्वर प्रसाद मेहता ने कमिटी द्वारा निर्धारित 10000(दस हजार )रूपये का पुरस्कार देकर सम्मानित किया जबकि उप विजेता टीम पबरा को भाजपा नेता सह पूर्व मुखिया सुनील कुमार मेहता ने 5000(पांच हज़ार )रूपये का नकद राशि देकर सम्मानित किया. महीने भर से चल रहे इस फुटबॉल टूर्नामेंट में विभिन्न प्रखंडों के 23टीमों ने भाग लिया था. सेमी फाइनल का अंतिम मैच  एकता युवा क्लब करियात पुर की टीम vs रामदेव खरिका की टीम के साथ खेला गया। जिसमे रामदेव खरिका की टीम 1-0से करियात पुर की टीम को हरा कर फाइनल में पहुँचा। कड़े संघर्ष के बीच रोमांचक खेल का प्रदर्शन करते हुवे पबरा की टीम को हरा कर  ख़िताब पर कब्ज़ा जमा लिया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि बटेश्वर मेहता ने सम्बोधित  करते हुवे कहा की खिलाडियों ने काफ़ी रोमाँचक खेल का प्रदर्शन किया है. खेल इसी प्रकार अनुशासन में रह कर आपसी भाईचारे के माहौल में खेलना चाहिए. विशिष्ट अतिथि सुनील मेहता ने कहा कि  ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. खेल से शारीरिक विकास के साथ -साथ मानसिक और आर्थिक विकास भी होता है. ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़िओं को आगे बढ़ाने में समाज के प्रबुद्ध जनों को आगे आने कि जरुरत है. फाइनल मैच के इस अवसर पर ओबीसी मंडल अध्यक्ष बद्री मेहता, कमिटी के अध्यक्ष शशिकांत कुमार, सुनील कुशवाहा, सचिव विनय कुमार, राहुल कुमार, कोषाध्यक्ष भोला कुमार, नवलेश कुमार,, आनंद, सुभाष, विनोद, गौतम, संतोष, संजय, राजन, अन्नू, विकास, कुंदन, सुमन, नीरज समेत कॉमेंटेटर शिक्षक सुनील सिंह और सैकड़ों दर्शक मौजूद थे.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आदिवासियों की कहानी उन्ही के जुबानी

डेवेलप कोचिंग सेन्टर रतनपुर में जेपीएससी में सफल विद्यार्थी को किया गया सम्मानित।

दर्जी मोहल्ला में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस