दर्द से कराह रही पीड़ित महिला को रक्तदान कर आदर्श युवा संगठन ने किया मदद।

 

दर्द से कराह रही पीड़ित महिला को रक्तदान कर आदर्श युवा संगठन ने किया मदद।


41वां बार रक्त दान कर चुके गौतम


इचाक प्रखंड के डाढा गांव की गरीब व लाचार विधवा महिला मो० भिखनी देवी का पैर संक्रमण के कारण सड़ गया है।पीड़ित महिला अपनी मदद के लिए कई दिनों से खून की गुहार लगा रही थी।ताकि उनका आपरेशन के जरिये पैर सुरक्षित हो सके।पीड़ित महिला बेहतर इलाज की खातिर कई दिनों से हॉस्पिटल में पड़ी हुई थी।आपरेशन के लिए महिला को तीन यूनिट ब्लड की जरूरत है।डाढा पंचायत के पूर्व मुखिया दयानंद प्रसाद ने इसकी सूचना आदर्श युवा संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष गौतम कुमार को सूचना दिए।सूचना मिलते ही गौतम कुमार ने मदद के लिए सदर अस्पताल पहुँच गए।रक्त देकर उनकी चेहरा पर खुशिया बिखेरा।जबकि अभी तक 41वां बार रक्त दान कर चुके दान वीर।गौतम कुमार ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि विषम परिस्थिति में लोगों को मदद करने के लिए आगे आना चाहिए।समाज मे हर दबे कूचे लोगों को आस की जरूरत होती है।और इनकी आस तभी पूरा होगा जब समाज मे हर वर्ग के लोग अपने तरफ से थोड़ा थोड़ा भूमिका निभाएंगे।गौतम कुमार ने सूचना दिए कि जल्द ही आदर्श युवा संगठन के सदस्य इचाक व बरकट्ठा में थैलेसीमिया बच्चा के लिए रक्त दान शिविर का आयोजन करेगी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आदिवासियों की कहानी उन्ही के जुबानी

डेवेलप कोचिंग सेन्टर रतनपुर में जेपीएससी में सफल विद्यार्थी को किया गया सम्मानित।

दर्जी मोहल्ला में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस