संदेश

जून, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राष्ट्रीय ओ बी सी मोर्चा ने मनाया छत्रपति साहू जी महाराज की जयन्ती!

चित्र
  राष्ट्रीय ओ बी सी मोर्चा ने मनाया छत्रपति साहू जी महाराज की जयन्ती! रंजीत कुमार, इचाक राष्ट्रीय ओ बी सी मोर्चा ने मनाया छत्रपति साहू जी महाराज की जयन्ती!इस अवसर पर राष्ट्रीय ओ बी सी मोर्चा हजारीबाग के जिला अध्यक्ष ने बताया कि साहुजी महाराज ने राजसिंहासन पर रहते हुए सर्व प्रथम शिक्षा के साथ साथ अन्य क्षेत्रों में 50%आरक्षण दिए! इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ने बताया कि अगामी 30 /6 /2022 को राष्ट्रीय ओ बी सी मोर्चा ने राज्य सरकार से नगर निगम चुनाव पूर्व ट्रिपल टेस्ट करने और नौकरी में ओबीसी को आबादी के अनुपात में 52 %आरक्षण देने को लेकर राजभवन के समक्ष एक दिवसीय महाधरना देने का निर्णय लिया है! इस अवसर पर राष्ट्रीय ओ बी सी के बसंत नारायण मेहता, महेंद्र शर्मा, संतोष कुमार मेहता, प्रिती गुप्ता, जयपाल महतो, प्रदेश सचिव अजय कुमार मेहता समेत सैकड़ों लोग उपस्थित हुए!

जामुन पेड़ से गिरने पर एक की मौत।

चित्र
  जामुन पेड़ से गिरने पर एक की मौत। रंजीत कुमार, इचाक  इचाक प्रखंड के डाढा पंचायत निवासी दिलीप कुमार सिंह 14 वर्ष पिता - कौलेश्वर सिंह की मृत्यु जामुन के पेड़ से गिरकर हो गया, ग्राम - दिगही बस्ती, पंचायत - डाढा़, का रहनेवाला था, बताते चले कि मृतक जामुन खाने के लिए उजराही दिगही गांव गया और पेड़ चढ़ा गया जामुन तोड़ने के क्रम में गिर गया एक पैर एक हाथ टूट गया और बहुत चोट आई। घटना बीते दिन समय- 03 बजे हुआ, लोगों के सहयोग से 108 एंबुलेंस बुलाया गया और 03 बजे दिन डा. भानुशंकर के पास भर्ती कराया गया इलाज के बाद 04 बजे सुबह रेफ़र कर दिया रांची R.M.C में दम तोड दिया। पोस्मार्टम के बाद पार्थिव शरीर गांव पहुंचने के बाद आज ही अग्नि किया गया। स्थानीय मुखिया ने कहा कि डाढा़ पंचायत में किसी का नजर लग गया है। एक महीने के अंदर यह तीसरी घटना हुई है जो भी सहयोग हो सकेगा मैं करूंगी, घटना से मैं गहरी आहत में हूं ।शोक व्यक्त करती हूं, इधर झारखण्डी एकता संघ के दयानंद कुमार ने पोस्टमार्टम होने से बचाया, लगातार संपर्क में हैं ।मृतक के चाचा प्रदिप सिंह जी से और एंबुलेंस किराया में आर्थिक सहयोग पहुंचाया, एवं

इचाक बाजार सीसी कैमरा से लेंस, चोर उचको की अब खैर नहीं- ऋषभ गर्ग

चित्र
  इचाक बाजार सीसी कैमरा से लेंस, चोर उचको की अब खैर नहीं- ऋषभ गर्ग  रंजीत कुमार,इचाक  चाक: इचाक बाजार में अब उपद्रवियों, चोर, उच्चको की खैर नहीं है। क्योंकि इचाक थाने में पदस्थापित प्रशिक्षु आईपीएस ऋषभ गर्ग के प्रयास से इचाक बाजार में सीसी कैमरा लगाया जा रहा है। प्रशिक्षु आईपीएस ऋषभ गर्ग ने बताया कि इचाक में बढ़ते अपराधिक घटनाओं के मद्देनजर बाजार के व्यवसायियों और प्रतिनिधियों के साथ इचाक थाना में एक बैठक की गई थी। बैठक में इचाक बाजार की निगरानी सीसी कैमरा से करने की बात कही गई। बाजार के व्यवसायियों ने इसमें अपनी सहमति जताई। और उनके प्रयास से दर्जी मोहल्ला से लेकर इलाहाबाद बैंक होते हुवे पूरे बाजार में सीसी कैमरा लगाया जा रहा है। ताकि आए दिन अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों पर शिकंजा कसा जा सके। साथ ही साथ बाजार संकीर्ण होने के कारण आए दिन जाम लगा रहता है। दुपहिया, तिपहिया एवं पैसेंजर वाहनों को बेफिक्र होकर जहां-तहां खड़ा किया जाता है। कई बार स्थानीय लोगों की शिकायत भी मिलती रहती है। इस पर इचाक थाना द्वारा भी हमेशा जाम हटाने का प्रयास किया जाता रहा है। परंतु कुछ ऐसे लोग है

राज्यभवन के पास अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे छात्र, विभिन्न विभिन्न विषयों पर शिक्षकों की बहाली की रखी मांग।

चित्र
  राज्यभवन के पास अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे छात्र, विभिन्न विभिन्न विषयों पर शिक्षकों की बहाली की रखी मांग। रांची:- राजभवन झारखंड संयुक्त प्लस टू(+2) शिक्षक संघ के बैनर तले,  राज्य के 10+2 स्कूलों में राजनीति शास्त्र , मानवशास्त्र, दर्शनशास्त्र, समाजशास्त्र, जनजातिय एवं क्षेत्रीय भाषा, वर्तमान में लगभग 3150 रिक्त सीटों पर होने जा रहे10+2 के बहाली में ,उपयुक्त विषय को शामिल करवाने की मांग को लेकर विद्यार्थी 22 जून से राजभवन के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना में बैठ गए हैं! ज्ञात हो की W. P. (PIL)no.3547/2016 अजय कुमार चौधरी बनाम झारखंड सरकार झारखंड हाईकोर्ट ने नंबर 2018 तक उपरोक्त विभागों के शिक्षकों का पद नियुक्ति करने का आदेश दिया था! पत्रांक-J.A.C/R.T.I/145/17-438/17 दिनांक 02/08/2017 से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार विषयवार छात्रों की संख्या जो प्रति वर्ग में लगभग 400000( चार लाख) छात्र शामिल हो रहे हैं ! परंतु शिक्षकों की संख्या जीरो है!  धरना का नेतृत्व कर रहे हजारीबाग के उदय मेहता ने कहा कि हम विद्यार्थी पढ़ लिख कर भी सड़क पर उतरने को मजबूर है! हम सभी छात्र पिछले 5 दिनों से भूखे

क्रेशर मैंस वेलफेयर एसोसिएशन ने की बैठक, लिए गए कई निर्णय।

चित्र
  क्रेशर मैंस वेलफेयर एसोसिएशन ने की बैठक, लिए गए कई निर्णय। रंजीत कुमार, इचाक  इचाक,क्रेशर माइंस वेलफेयर एसोसिएशन जिला इकाई की बैठक सिजुआ हाई स्कूल प्रांगण में हुई। जिसकी अध्यक्षता एसोसिएशन सचिव राजेश कुमार मेहता और संचालन पूर्व प्रमुख चंद्रदेव प्रसाद मेहता ने की।बैठक में पदमा,इचाक,बरकट्ठा व सदर प्रखंड के सैकड़ों उद्यमियों ने भाग लिया।व्यवसायियों ने प्रशासन के गलत नीतियों की निंदा करते हुए कहा कि सरकार अपनी गलती का ठीकरा व्यवसायियों के माथे फोड़कर क्षेत्र के मजदूरो और व्यवसायियों को बेरोजगार बना दिया है।नेशनल पार्क इको सेंसेटिव जोन के अतिरिक्त 5 किलो मीटर अतिरिक्त रेडियस में आने वाले गांव को इको सेंसेटिव जोन में शामिल कर ग्रामीणों को बेघर करने की साजिश का मिलकर विरोध किया जाएगा। कहा कि सुप्रीम कोर्ट में पीएलआई दायर  है।जिसकी सुनवाई होना बाकी है।इससे पूर्व जिला टास्क फोर्स की टीम द्वारा महीनों से बंद क्रेशर पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया। जिससे ना सिर्फ व्यवसायियों के व्यापार प्रभावित हुए हैं,बल्कि इस उद्योग में काम करने वाले हजारों मजदूर बेरोजगार हुए हैं। ऐसे में मजदूरों के सामने भु

अंतरराष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस पर इचाक में मैराथन दौड़

चित्र
  अंतरराष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस पर इचाक में मैराथन दौड़ रंजीत कुमार, इचाक  इचाक: अंतरराष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस पर इचाक में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। किसका नेतृत्व प्रशिक्षु आईपीएस सह थाना प्रभारी ऋषभ गर्ग ने किया । मैराथन दौड़ में भाग लेने के लिए अहले सुबह प्रखंड के सैकड़ो यूवक युवतियां, समाजसेवी, पुलिसकर्मी और पत्रकार इचाक मोड़ स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। जहां से पूर्व निर्धारित समय के अनुसार प्रातः 6 बजे सभी लोग इचाक मोड़ से दौड़ लगाया और प्रखंड मुख्यालय होते हुए इचाक थाना पहुंचे। जहां पर उपस्थित सभी लोगों को नशा मुक्त इचाक बनाने की शपथ दिलाई गई। प्रशिक्षु आईपीएस सह थाना प्रभारी ऋषभ गर्ग ने तंबाकू सेवन से होने वाले खतरे का विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि दुनिया भर में तंबाकू सेवन से हर साल लाखों लोग मरते है। इसमें सबसे अधिक मौत भारत में होती है। तंबाकू में कैंसर के 20 कारण पाए जाते हैं। जिसके कारण तंबाकू को कैंसर का वाहक कहा जाता है। हम लोगों में जागरूकता लाकर इसपर नियंत्रण पा सकते हैं। उन्होंने लोगों से तंबाकू सेवन नहीं करने और एक दुसरे को जागरूक करने की अपील की। इस