अंतरराष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस पर इचाक में मैराथन दौड़

 

अंतरराष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस पर इचाक में मैराथन दौड़


रंजीत कुमार, इचाक 


इचाक: अंतरराष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस पर इचाक में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। किसका नेतृत्व प्रशिक्षु आईपीएस सह थाना प्रभारी ऋषभ गर्ग ने किया । मैराथन दौड़ में भाग लेने के लिए अहले सुबह प्रखंड के सैकड़ो यूवक युवतियां, समाजसेवी, पुलिसकर्मी और पत्रकार इचाक मोड़ स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। जहां से पूर्व निर्धारित समय के अनुसार प्रातः 6 बजे सभी लोग इचाक मोड़ से दौड़ लगाया और प्रखंड मुख्यालय होते हुए इचाक थाना पहुंचे। जहां पर उपस्थित सभी लोगों को नशा मुक्त इचाक बनाने की शपथ दिलाई गई। प्रशिक्षु आईपीएस सह थाना प्रभारी ऋषभ गर्ग ने तंबाकू सेवन से होने वाले खतरे का विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि दुनिया भर में तंबाकू सेवन से हर साल लाखों लोग मरते है। इसमें सबसे अधिक मौत भारत में होती है। तंबाकू में कैंसर के 20 कारण पाए जाते हैं। जिसके कारण तंबाकू को कैंसर का वाहक कहा जाता है। हम लोगों में जागरूकता लाकर इसपर नियंत्रण पा सकते हैं। उन्होंने लोगों से तंबाकू सेवन नहीं करने और एक दुसरे को जागरूक करने की अपील की। इस दौरान इन्होने दौड़ में बेहतर प्रदर्शन करने वाले सुजीत कुमार यादव, सुमित कुमार यादव, संदीप कुमार, इशू, सुभासिनी, पूर्णिमा, सलोनी, रिंकी समेट कई युवाओं को उपहार देकर सम्मानित किया। मौके पर एसआई विनायक पांडेय, राधेश्याम, एएसआई सकेश कुमार, आरएसएस के संदीप सोनी रंजित कुमार शर्मा, पतंजलि योगपीठ के डॉ. प्रमोद कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आदिवासियों की कहानी उन्ही के जुबानी

डेवेलप कोचिंग सेन्टर रतनपुर में जेपीएससी में सफल विद्यार्थी को किया गया सम्मानित।

दर्जी मोहल्ला में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस