इचाक बाजार सीसी कैमरा से लेंस, चोर उचको की अब खैर नहीं- ऋषभ गर्ग
इचाक बाजार सीसी कैमरा से लेंस, चोर उचको की अब खैर नहीं- ऋषभ गर्ग
रंजीत कुमार,इचाक
चाक: इचाक बाजार में अब उपद्रवियों, चोर, उच्चको की खैर नहीं है। क्योंकि इचाक थाने में पदस्थापित प्रशिक्षु आईपीएस ऋषभ गर्ग के प्रयास से इचाक बाजार में सीसी कैमरा लगाया जा रहा है। प्रशिक्षु आईपीएस ऋषभ गर्ग ने बताया कि इचाक में बढ़ते अपराधिक घटनाओं के मद्देनजर बाजार के व्यवसायियों और प्रतिनिधियों के साथ इचाक थाना में एक बैठक की गई थी। बैठक में इचाक बाजार की निगरानी सीसी कैमरा से करने की बात कही गई। बाजार के व्यवसायियों ने इसमें अपनी सहमति जताई। और उनके प्रयास से दर्जी मोहल्ला से लेकर इलाहाबाद बैंक होते हुवे पूरे बाजार में सीसी कैमरा लगाया जा रहा है। ताकि आए दिन अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों पर शिकंजा कसा जा सके। साथ ही साथ बाजार संकीर्ण होने के कारण आए दिन जाम लगा रहता है। दुपहिया, तिपहिया एवं पैसेंजर वाहनों को बेफिक्र होकर जहां-तहां खड़ा किया जाता है। कई बार स्थानीय लोगों की शिकायत भी मिलती रहती है। इस पर इचाक थाना द्वारा भी हमेशा जाम हटाने का प्रयास किया जाता रहा है। परंतु कुछ ऐसे लोग हैं जिन्हें नियम, कानून या दूसरे की समस्याओं सुविधाओं का किसी तरह का कोई फिक्र नहीं है। वैसे लोगों पर लगाम लगाने के लिए सीसी कैमरा लगाया जा रहा है। ताकि लावारिस स्थिति में लगाए जा रहे वाहनों पर प्रशासन द्वारा शिकंजा कसा जा सके। और बाजार को जाम से मुक्ति मिले।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें