राज्यभवन के पास अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे छात्र, विभिन्न विभिन्न विषयों पर शिक्षकों की बहाली की रखी मांग।

 


राज्यभवन के पास अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे छात्र, विभिन्न विभिन्न विषयों पर शिक्षकों की बहाली की रखी मांग।



रांची:- राजभवन

झारखंड संयुक्त प्लस टू(+2) शिक्षक संघ के बैनर तले, 

राज्य के 10+2 स्कूलों में राजनीति शास्त्र , मानवशास्त्र, दर्शनशास्त्र, समाजशास्त्र, जनजातिय एवं क्षेत्रीय भाषा, वर्तमान में लगभग 3150 रिक्त सीटों पर होने जा रहे10+2 के बहाली में ,उपयुक्त विषय को शामिल करवाने की मांग को लेकर विद्यार्थी 22 जून से राजभवन के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना में बैठ गए हैं! ज्ञात हो की W. P. (PIL)no.3547/2016 अजय कुमार चौधरी बनाम झारखंड सरकार झारखंड हाईकोर्ट ने नंबर 2018 तक उपरोक्त विभागों के शिक्षकों का पद नियुक्ति करने का आदेश दिया था! पत्रांक-J.A.C/R.T.I/145/17-438/17 दिनांक 02/08/2017 से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार विषयवार छात्रों की संख्या जो प्रति वर्ग में लगभग 400000( चार लाख) छात्र शामिल हो रहे हैं ! परंतु शिक्षकों की संख्या जीरो है! 

धरना का नेतृत्व कर रहे हजारीबाग के उदय मेहता ने कहा कि हम विद्यार्थी पढ़ लिख कर भी सड़क पर उतरने को मजबूर है! हम सभी छात्र पिछले 5 दिनों से भूखे प्यासे राजभवन के सड़कों के पास पड़े हुए हैं! परंतु सरकार का कोई भी प्रतिनिधि सुध लेने नहीं पहुंची है! मामले की जानकारी, राज्यपाल , मुख्यमंत्री ,शिक्षा मंत्री , एवं माध्यमिक शिक्षा सचिव

 को दी गई है! समाजशास्त्र के B.Ed के छात्र तालकेश्वर महतो सरकार से प्रश्न पूछते हुए कहते हैं! जब इन विषयों में शिक्षक नहीं है तो लगभग 400000( चार लाख )छात्रों का परीक्षा कॉपी कौन जांच करता है इनका पढ़ाई कौन से शिक्षकों के द्वारा किया जाता है, सरकार जवाब दे! विभिन्न विषयों को शामिल ना करने की स्थिति में आंदोलन को तेज किया जाएगा! जिसका जवाबदेही सरकार की होगी! 

अनिश्चितकालीन धरना में बैठे हुए विद्यार्थी उदय मेहता, तालकेश्वर महतो, लालदीप गंझु, रामदेव दांगी, गोकुल महतो, जगत सोनी, रागिनी कुमारी, संतोष कुमार, सुनील कुमार राणा, अरविंद कुमार, मिथुन कुमार यादव, राजवंती कुमारी, आशीष देव, आशीष कुमार, मुकेश यादव इत्यादि उपस्थित है!

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आदिवासियों की कहानी उन्ही के जुबानी

डेवेलप कोचिंग सेन्टर रतनपुर में जेपीएससी में सफल विद्यार्थी को किया गया सम्मानित।

दर्जी मोहल्ला में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस