जामुन पेड़ से गिरने पर एक की मौत।

 

जामुन पेड़ से गिरने पर एक की मौत।


रंजीत कुमार, इचाक 


इचाक प्रखंड के डाढा पंचायत निवासी दिलीप कुमार सिंह 14 वर्ष पिता - कौलेश्वर सिंह की मृत्यु जामुन के पेड़ से गिरकर हो गया, ग्राम - दिगही बस्ती, पंचायत - डाढा़, का रहनेवाला था, बताते चले कि मृतक जामुन खाने के लिए उजराही दिगही गांव गया और पेड़ चढ़ा गया जामुन तोड़ने के क्रम में गिर गया एक पैर एक हाथ टूट गया और बहुत चोट आई। घटना बीते दिन समय- 03 बजे हुआ, लोगों के सहयोग से 108 एंबुलेंस बुलाया गया और 03 बजे दिन डा. भानुशंकर के पास भर्ती कराया गया इलाज के बाद 04 बजे सुबह रेफ़र कर दिया

रांची R.M.C में दम तोड दिया। पोस्मार्टम के बाद पार्थिव शरीर गांव पहुंचने के बाद आज ही अग्नि किया गया। स्थानीय मुखिया ने कहा कि डाढा़ पंचायत में किसी का नजर लग गया है। एक महीने के अंदर यह तीसरी घटना हुई है जो भी सहयोग हो सकेगा मैं करूंगी, घटना से मैं गहरी आहत में हूं ।शोक व्यक्त करती हूं, इधर झारखण्डी एकता संघ के दयानंद कुमार ने पोस्टमार्टम होने से बचाया, लगातार संपर्क में हैं ।मृतक के चाचा प्रदिप सिंह जी से और एंबुलेंस किराया में आर्थिक सहयोग पहुंचाया, एवं गहरा शोक व्यक्त किया। मृतक अपने माता-पिता और एक 10 वर्ष भाई और एक 12 वर्ष की बहन छोड़ कर गए। इधर शोक व्यक्त करने वालों में विधायक अमित कुमार यादव जी,जिलपरिषद अध्यक्ष श्री उमेश प्रसाद मेहता जी, जिला परिषद सदस्या श्रीमती रेणु देवी जी प्रभु सिंह, वार्ड सदस्य- अशोक सिंह, बिजली सिंह प्रदिप सिंह शैलेश कुमार दास, जगदीश सिंह, बालेश्वर सिंह, शुनिल शर्मा, कुलदीप कुशवाहा एवं दर्जनों लोग सामिल थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आदिवासियों की कहानी उन्ही के जुबानी

डेवेलप कोचिंग सेन्टर रतनपुर में जेपीएससी में सफल विद्यार्थी को किया गया सम्मानित।

दर्जी मोहल्ला में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस