ईचाक बाजार में जनता सुलभ शौचालय का हुआ उद्घाटन

 

ईचाक बाजार में जनता सुलभ शौचालय का हुआ उद्घाटन


खासकर महिलाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया शौचालय- उपेंद्र मेहता


रंजीत कुमार, इचाक 


ईचाक: 75 वॉ स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर इचाक बाजार में टेंपो स्टैंड नियर बब्लू स्टडी के पीछे राजा गढ़ में उद्घाटन भाजपा के वरिष्ठ नेता बटेश्वर प्रसाद मेहता, पूर्व विस् सुत्री अध्यक्ष गौतम नारायण सिंह, आदर्श युवा संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष गौतम कुमार ,शिव शंकर मेहता ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर व फीता काटकर किया। बटेश्वर मेहता ने कहा कि जनता सुलभ शौचालय का निर्माण उपेंद्र मेहता प्रोपराइटर बब्लू स्टडी अपने जमीन एवं अपने खर्चे पर आम जनता के लिए बनाकर समर्पित किया यह गौरव की बात है । गौतम कुमार ने कहा कि कई वर्षों से सरकार, संसद, विधायक से सार्वजनिक शौचालय की मांग किया जा रहा था जो पूरा नहीं हुआ जो ईन्होंने कर दिखाया। पूर्व विस् सुत्री अध्यक्ष गौतम नारायण सिंह ने कहा कि बाहर से आने जाने वाले लोगों को अब सहूलियत होगी खास कर महिलाओं को। मुखिया प्रत्याशी रुपेश कुमार ने कहा कि इचाक में दर्जनों गांव के हजारों लोग आकर बाजार लगाते हैं जो सार्वजनिक शौचालय उपलब्ध नहीं था। अब शौचालय बन जाने से बाजार वासियों को सहूलियत होगी। पूर्व मुखिया संघ अध्यक्ष संतोष मेहता ने शौचालय सुचारू रूप से चलाने हेतु सहयोग राशि ग्यारह हजार रुपैया दिया। समाजसेवी वकील मेहता ने कहा कि शौचालय हाई टेक्नोलॉजी से महिला एवं पुरुषों को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग पार्ट में बनाया है जितना तारीफ किया जाए उपेंद्र मेहता को कम है ।क्षेत्र में पूरा चर्चा का विषय है कि बब्लू स्टडी ने लाखों रुपए की जमीन और लागत से शौचालय बना कर आम जनता के लिए समर्पित किया है बहुत बड़ी बात है। मौके पर समाजसेवी सुरेश मेहता, जयनारायण मेहता ,महेंद्र मेहता ,उपेंद्र मेहता, विनय मेहता ,डॉ कौशल ,महावीर मेहता ,अयोध्या मेहता ,बद्री मेहता, आदर्श युवा संगठन के रूपेश कुमार ,पप्पू कुमार दास, मनोज उर्फ बब्लू मेहता, निखिल राज ,आयुष राज ,आर्यन मेहता, धनेश्वर सोनी ,सरदार कर्मवीर सिंह समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आदिवासियों की कहानी उन्ही के जुबानी

डेवेलप कोचिंग सेन्टर रतनपुर में जेपीएससी में सफल विद्यार्थी को किया गया सम्मानित।

दर्जी मोहल्ला में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस