75वा फिजूलखर्ची तिरंगा कार्यक्रम राजनीतिक स्वार्थ से ओतप्रोत-डॉ आरसी मेहता
75वा फिजूलखर्ची तिरंगा कार्यक्रम राजनीतिक स्वार्थ से ओतप्रोत-डॉ आरसी मेहता
हजारीबाग-डायमंड जुबली के जश्न में संपूर्ण भारत में हर संस्थान हर घर तिरंगा कार्यक्रम मनाया गया। तिरंगा कार्यक्रम में हफ्तों से सरकारी और गैर कार्य का सरकारी कार्य बाधित रहा, लाखों करोड़ों का खर्च जनता के टैक्स से हुआ। तिरंगा कार्यक्रम कहीं ना कहीं 2024 में राजनीतिक लाभ के लिए किया गया है यह बाते है कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रमंडलीय अध्यक्ष डॉ आरसी मेहता ने मोनालिसा स्कूल एवं इकरा अकैडमी के झंडोत्तोलन कार्यक्रम में कहा। डॉ मेहता ने कहा की आपदा के बाद देश की जीडीपी माइनस में चल रहा है अकाल महामारी भ्रष्टाचार भुखमरी बेरोजगारी से नौजवान किसान व्यापारी तरस्त है अर्थव्यवस्था संतुलित करने के लिए हवाई जहाज रेल एलआईसी बैंक स्कूल कॉलेज सीसीएल टेलीफोन विभाग इत्यादि संस्थानों को गिरवी रखना पड़ रहा है मेरे विचार अनुसार शादी विवाह मृत्यु भोज, देश के पर्व त्यौहार एवं राष्ट्रीय त्योहार में फिजूलखर्ची से बचना चाहिए। कमजोर नेतृत्व के कारण देश की अर्थव्यवस्था कमजोर हुई है सूझबूझ से संभालना नहीं गया तो श्रीलंका पाकिस्तान वर्मा के जैसा भारत की भी हालात हो सकता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें