प्रखंड भर में बड़े ही उत्साह से मनाई गई स्वतंत्रता दिवस

 

प्रखंड भर में बड़े ही उत्साह से मनाई गई स्वतंत्रता दिवस।


रंजीत कुमार, इचाक 


इचाक प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हर एक गांव हर एक कस्बे से मनाई गई स्वतंत्रता दिवस। लोगों में एक अलग प्रकार की खुशी और देशभक्ति का भावना देखने को मिला क्योंकि यह आजादी का 75वा साल था।  हर एक लोगों में देशभक्ति की भावना कूट-कूट कर भरी हुई नजर आईं। हर एक समुदाय के लोग ने भरे जोश से राष्ट्रीय गान गाकर झंडा तोलन कर देश में एकता और अखंडता की परिचय दिए। बच्चे, जवान, बुजुर्ग ,महिला ,पुरुष, तमाम लोगों ने हर घर तिरंगा को मिसाल पेश किया। सा समय अनुसार प्रखंड भर में हर एक कोचिंग संस्थान, थाना ,ब्लॉक ,स्कूल ,कॉलेज, आदि अनेकों राजनिति संस्थान में इचाक प्रखंड के लाखों लोगों ने झण्डा को सलामी दिए। इचाक प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पुराना पंचायत के जलौंध गांव में तीन जगह झंडा तोलन किया गया प्राइमरी स्कूल में विष्णु दत्त पाठक, सरस्वती विद्या मंदिर में पप्पू मेहता, जलौंध चौक में हारो महतो ने विधिवत तरीके से झंडा तोलन किया। वहीं पंचायत भवन में  मुखिया किरण देवी झंडा तोलन की ।दूसरी ओर आदर्श युवा संगठन के माध्यम से हर एक साल की तरह इस बार भी झंडा तोलन कार्यक्रम किया गया । यह कार्यक्रम छोटा अखाड़ा इचाक में किया जाता रहा है जो केंद्रीय अध्यक्ष गौतम कुमार झंडा तोलन किए। झंडा तोलन कार्यक्रम में हर एक जगह सैकड़ों ,हजारों लोगों की उपस्थिति में की गई। जिसमें रूपेश कुमार ,पप्पू कुमार, सीटू सिंह , अनीश सिंह, मिथिलेश माली ,रंजीत कुमार, विकी गिरी, कौशल मेहता, मनोज कुमार, भोला कुमार ,दीपक मेहता ,वकील मेहता, प्रेम कुमार, प्रवीण कुमार ,अखिलेश कुमार, सोनू कुमार ,अशोक मेहता, पूर्व उप मुखिया बंसी महतो, बासुदेव मेहता ,विनोद मेहता ,पप्पू मेहता, आदि सैकड़ों लोगों ने झंडा को सलामी दिए ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आदिवासियों की कहानी उन्ही के जुबानी

डेवेलप कोचिंग सेन्टर रतनपुर में जेपीएससी में सफल विद्यार्थी को किया गया सम्मानित।

दर्जी मोहल्ला में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस