वैक्सीन लगवाने के लिए रामचंद्र मेहता ने लोगो से की अपील।

 

वैक्सीन लगवाने के लिए रामचन्द्र प्रसाद ने चलाया जागरूकता अभियान


समाजसेवी सह पूर्व बरकठा विधानसभा प्रत्याशी रामचन्द्र प्रसाद ने अख़बार, वहट्सप एवं सोशल मीडिया के माध्यम से वैक्सीन को लेकर जागरूकता अभियान चलाया है।

उन्होंने कहा कि इस वायरस से निपटने के लिए वैक्सीन एकमात्र उपाय है।18 वर्ष से अधिक के लोगों के लिए आरोग्य सेतु, उमंग या कोविन के माध्यम से 1 मई से रेजिस्ट्रेशन हो रहा है। साथ ही उन्होंने लोगों से भी आग्रह किया कि 18 तारीख़ को ही रेजिस्ट्रेशन कर लें। उन्होंने कहा जितना ज़्यादा रेजिस्ट्रेशन होगा उतना ज़्यादा इचाक में टीका आएगा और फिर हम सभी लोग लगवा सकते है। इसलिए इचाक में ज़्यादा से ज़्यादा टीका की उपलब्धता के लिए हमें ज़्यादा से ज़्यादा टीका का रेजिस्ट्रेशन करना होगा।जिससे कि इचाक के लोगों को टिका जल्दी मिल सके। रेजिस्ट्रेशन आप www.Cowin.gov.in , आरोग्य सेतु ऐप या फिर उमंग ऐप के माध्यम से कर सकते है।और जो भी लोग ऐप के माध्यम से रेजिस्ट्रेशन करने में सक्षम नहीं है उनलोगो को भी मदद करें जिससे की इचाक वासी इस कोरोना महामारी पे विजय पा सके। इन्होंने कहा कि अगर किसी को रेजिस्ट्रेशन में दिक़्क़त होता है तो वो हमारे टीम को वहट्सप के माध्यम से भी सम्पर्क कर सकते है। टीका का रेजिस्ट्रेशन करने के लिए आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट इत्यादि दस्तावेज में से कोई भी दस्तावेज चाहिए होता है। जितना जल्दी वैक्सीन लगेगा इचाक वासियों में क़ोरोना का ख़तरा उतना ही कम होगा। यह हमारा कर्तव्य है की हमारे आस पास के लोगों को हम जागरुक करें एवं सबको वैक्सीन लगवाने में सबकी मदद करें। साथ ही उन्होंने यह भी कहा की यह हम सभी लोगों की ज़िम्मेदारी है कि जो भी लोग 45 वर्ष से अधिक के लोग है उन्हें भी टिका लगा है। 

साथ ही उन्होंने टिका पंजीकरण किस तरह किया जाएगा वह भी बताया है ।जो क्रमशः इस प्रकार है

👉🏻1। www.cowin.gov.in

👉🏻2। रजिस्टर / साइन करें 

👉🏻3। मोबाइल नंबर दर्ज करना 

👉🏻4। OTP डाले

👉🏻5। अधार कार्ड नं लिखें 

👉🏻6। आधार कार्ड में जो नाम है वह डाले

👉🏻7। लिंग 

👉🏻8। जन्म का साल 

👉🏻9। रजिस्टर करें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आदिवासियों की कहानी उन्ही के जुबानी

डेवेलप कोचिंग सेन्टर रतनपुर में जेपीएससी में सफल विद्यार्थी को किया गया सम्मानित।

दर्जी मोहल्ला में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस