जीएम इंटर महाविद्यालय इचाक के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारीगण एक दिवसीय शैक्षणिक हड़ताल पर रहे।
*जीएम इंटर महाविद्यालय इचाक के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारीगण एक दिवसीय शैक्षणिक हड़ताल पर रहे।*
1अक्टूबर के दिन झारखंड संयुक्त शिक्षक संघर्ष मोर्चा के आवाहन पर जीएम इंटर महाविद्यालय,इचाक हजारीबाग में एक दिवसीय शैक्षणिक हड़ताल पर सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारीगण रहे।पूरा दिन विद्यार्थियों की कक्षा बाधित रही *शिक्षक और मोर्चा के मुख्य मांगे* 1) मुख्यमंत्री के सदन के आश्वासन के आलोक में वित्त रहित स्कूल कॉलेजों के मामले को प्रशासनिक आयोग को भेजी जाए।। 2) अनुदानित इंटर कॉलेज एवं स्कूलों को अनुदान की जगह वेतन दिया जाए तथा अधिग्रहण किया जाए।
3) कर्मचारियों स्कूल कॉलेज के शिक्षक कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण को देखते हुए अनुदान की राशि दोगुना से बढ़कर तिगुना किया जाए।
4) वित्तीय वर्ष 2021-22 के अनुदान की राशि नियमावली 2015 के अनुसार दिया जाए।
5) अनुदान की राशि सीधे शिक्षक कर्मचारियों के खाते में भेजी जाए। 6) संस्कृत एवं मदरसा विद्यालयों को नियमावली 2015 के अनुसार अनुदान दिया जाए।। 7) इंटरमीडिएट सेवा शर्त(शिक्षक कर्मचारी) नियमावली को अभिलंब मंत्री परिषद इस सहमति के लिए भेजी जाए।
8) उच्च विद्यालयों के लिए नई प्रस्वीकृति नियमावली बनाई जाए।। 9) नियमावली के विपरीत उच्च विद्यालयों का उत्क्रमण अभिलंब रोका जाए। साथ ही निदेशक परियोजना चौरसिया के पत्र को निरस्त किया जाय।
इस एक दिवसीय शैक्षणिक हड़ताल कार्यक्रम में
उपस्थित प्राचार्य श्री शंभू कुमार शिक्षक पंकज कुमार,रत्नेश कुमार राणा,दीपक प्रसाद,अजीत हसदा,रियाज अहमद,अजय उरांव,आशीष कुमार पांडे,संगम कुमारी,गायत्री कुमारी,विनय कुमार मेहता,रंजन कुमार,उर्मिला राणा, अलकमा शाहीन,विनोद कुमार मेहता,कृष्ण कुमार मेहता,राजकुमार सिन्हा,संजय प्रजापति उपस्थित हो कर कार्यक्रम को सफल बनाएं ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें