अगर देश की जनता चाहे तो एक दूसरे को सोशल मीडिया के जरिए ऑक्सीजन, icu, बेड, दवाई उपलब्ध करवा सकते है - रंजीत कुमार
समाजसेवी रंजीत कुमार ने सोशल मीडिया के तहत कम से कम एक- एक लोगो की जिंदगी बचाने व हमारे मुहीम को सपोर्ट करने की अपील किया।
रंजीत कुमार ने लोगों से कहा कि अगर हिंदुस्तान के लोग सोशल मीडिया के माध्यम से कम से कम एक - एक लोगो की जान बचाने की कस्मे खा ले तो कोरोना जैसे महा बीमारी से लोगो की जाने बचाया जा सकता है।
कैसे करना है सुरुवात???
अपनी सर्किल मे देखना है की कौन से लोग है जो आपको मदद कर सकते है। वैसे कितने लोग है जो इस मुहीम मे हमलोगो का साथ दे सकते है। कितने डॉक्टर है जो कोरोना जैसे बीमारी को लेकर सोशल प्लेटफार्म मे आकर संकर्मित व्यक्ति को अपना सलाह दे सके। या फिर कितने ऐसे हॉस्पिटल है जो इमरजेंसी मे ऑक्सीजन की मदद कर सके। आई. सी. ऊ. की जुगाड़ करवा सके। इनलोगो की एक सूची तैयार करना है। और इनलोगो को फ़ोन कर सारी बाते बता देनी है की हमारे मुहीम मे सहयोग करे। ताकि कोरोना बीमारी से हमलोग मिलकर जंग लड़े और जीते। ये सारा कुछ करने के बाद हमलोगो को सोशल प्लेटफॉर्म मे एक्टिव रहना है। कोरोना से संक्रमित हो चुके लोगो को सोशल मीडिया के जरिये उनसे उनका तबियत का हाल समाचार लेते रहना है। ताकि हमलोगो के माध्यम से मरीज को मदद मिल सके। और जान बचायी जा सके।
रंजीत कुमार ने यह भी कहा की अगर कुछ ही लोग हमारे इस मुहीम मे साथ दे-दे और एक -एक लोगो की जान बचाने की कसम खा लिए तो हिंदुस्तान मे लाखो करोड़ो जाने बचाये जा सकते है।
विशेष जानकारी के लिए व्हट्सप करे - 7759063878
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें