आई. जी. एम स्कूल मण्डयी कला हज़ारीबाग मे प्राइवेट स्कूल संगठन की ओर से एक आपातकालीन बैठक।

 

आई. जी. एम स्कूल मण्डयी कला मे हज़ारीबाग प्राइवेट स्कूल संगठन की एक आपातकालीन बैठक आहूत की गयी।


इस बैठक में 16 प्रखंडों के दर्जनों शिक्षकों के बीच बैठक की गई। संगठन के जिला अध्यक्ष विपिन कुमार ने किया.सभी प्रखंड के पदाधिकारियों ने कहा कि उनके सामने आर्थिक स्थिति कि गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है।पिछले बारह महीने से निजी स्कूलों के शिक्षकों के सामने मरण कि स्थिति उत्पन्न हो गई है। सरकार निजी स्कूलों के साथ दोहरा मापदंड अपना रही हैं।. कई राज्यों में चुनाव ,झारखंड में उपचुनाव है.वहाँ कोरोना का प्रकोप नहीं है. बाजार खुला है,आंगन बाडी केंद्र खुला है,.सरकार को गरीब बच्चों कि शिक्षा का ख्याल नहीं है, अमीर के बच्चे एनडरोयाड मोबाइल से व लैपटॉप से शिक्षण कार्य कर रहे हैं. सर्व सम्मति से कोरोना मापदंड को पालन करते हुए सभी विध्यालय को शिक्षण कार्य कि अनुमति दी जाए.नहीं तो हमसभी बिवश होकर उग्र आंदोलन हेतु मजबूर होंगे. अन्य राज्यो कि भांति शिक्षा की महता को गंभीरता से लेकर अथाशिघ्र  निर्णय लिया जाय.बैठक में मुख्य रूप से सचिव प्रभु दयाल कुशवाहा, उपसचिव अलताफ हुसैन, संठन मंत्री मधुसूदन मेहता,स़ोहेल,अख्तर  हुसैन, प्रकाश सहाय.मो.नौशाद, बालेश्वर साव,राजेश कुमार, जनार्दन राणा,मेधाली सेन गुप्ता आदि उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आदिवासियों की कहानी उन्ही के जुबानी

डेवेलप कोचिंग सेन्टर रतनपुर में जेपीएससी में सफल विद्यार्थी को किया गया सम्मानित।

दर्जी मोहल्ला में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस