समाजसेवी राहुल कुमार ने करवाया रक्त उपलब्ध।
*समाज सेवी राहुल केशरी ने करवाया रक्त उपलब्ध*
रक्त के पड़ रही कमी जिन्हे देख समाजसेवी ने रक्त उपलब्ध करवाने के लिये आये आगे। बता दू की चतरा जिले के इटखोरी निवासी गर्भवती महिला कलावती देवी जिनका इलाज हजारीबाग के अस्पताल में चल रहा था उनको रक्त की कमी होने पर युवा समाज सेवी सेवा भारती स्वास्थ्य आयाम के जिला प्रमुख सह भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी राहुल केशरी के द्वारा B+ve रक्त उपलब्ध करवाया गया। जिससे मरीज की जान बचाई जा सकी। रक्तदान शुभम जी के द्वारा किया गया। मोके पर युवा समाज सेवी राहुल केशरी ने कहा कि करीब 30 लाख लोगों को समय पर खून नहीं मिल पाता है जिसकी वजह से लोगो की जान चली जाती है। आंकडे बताते हैं कि रक्तदान के प्रति छोटी सी जागरूकता इस समस्या को पूरी तरह से खत्म कर सकती है। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि किसी भी देश की मात्र एक फीसद आबादी अगर रक्तदान करे तो उस देश को कभी रक्त की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें