सरकार अपनी देख -रेख मे कोरोना मृतकों की शवो को दफनावे - डॉ आरसी मेहता


कोरोना से मृत शवो को सरकार अपने देखरेख में पूर्व की तरह दफनावे- डॉ आरसी मेहता 


हजारीबाग-कोविड जांच कराने के बाद हर पांचवा आदमी कोरोना संक्रमित है देश के सरकारे कोरोना से नागरिकों को रक्षा के लिए निष्क्रिय है जनता को स्वयं सक्रिय होकर महामारी  से लड़ना होगा और जीतना होगा ।अभी संपूर्ण भारत में कठोर लॉकडाउन की जरूरत है जीडीपी बचाने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार कठोर लॉकडाउन नहीं लगा रहे हैं। जिससे अनगिनत निर्देशों का कोरोना से मौत हो रहा है  यदी सरकार सचेत नहीं हुई तो देश की 10 परसेंट जनता काल के गाल में चले जाएंगे। क्रोना  से मृत शवो को घर ले जाकर संस्कार करने की जो सरकार इजाजत दे रही है जिससे संक्रमण और महामारी बढ रहा है अतः सरकार पूर्व की तरह अपने देखरेख में शवो को दाह संस्कार करें।

बचाव हेतु निम्नलिखित बातों का अनुकरण करें एवं लोगों को अनुकरण करने के लिए शिक्षित करें, कोरोना से मृत शवो को घर में ले जाकर के संस्कार करने की  सरकार इजाजत दे रही है उससे  महावारी बढ़ रहा है।

१अनावश्यक घर से ना निकले निकलने की जरूरत पड़े तू 2 मास्क ग्लबस और फेससिलड लगा कर निकले

२ कोविड वैक्सीन लगावे

३ जांच शिविर में करुणा का जांच बुखार का कोई सिस्टम नहीं रहने पर भी करावे

४ फल सब्जी को लाकर गर्म पानी से धो लें उसके बाद प्रयोग करें

५ इसे दरवाजे का हैंडल नहीं छुएं अभी सोते हैं तो तुरंत हाथ को साबुन से धो लें या सेंड आज करें

६ शादी विवाह श्राद्ध जैसे किसी भी भीड़ वाले सभा में जाने से बचें

७ ना किसी के घर जाए और ना किसी को नापा जाए

८ किसी व्यक्ति से 6 फीट की दूरी से मास्क पहनकर बात करें

9 गर्म पानी पिए

10 नियमित भाप ले।

11 नियमित खट्टे और ताजे फल को गर्म पानी से धोकर खाये।

चिकित्सकों की सलाह कीआवश्यकता पड़ने पर निम्नलिखित चिकित्सकों से फोन पर सलाह लेंने की भी बात कही गयी।

 हजारीबाग कांग्रेस कंट्रोल रूम के लिए निस्वार्थ परामर्श देने वाले चिकित्सकों की सूची

१ डॉ आरसी प्रसाद

फिजीशियन

9431151980

2 डॉ प्रणय मधुर सिन्हा

सर्जन एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ

9431793810

डॉ अशोक कुमार

फिजीशियन

9431799227

 डॉ जमील

डेंटल सर्जन

9431388000

डॉक्टर योगेंद्र चौधरी

फिजिशियन

8210425953

डॉ मनीष कुमार

फिजिशियन

9006891760

डॉ चंदन कुमार

फिजिशियन

9162950095

डॉ मधुबाला राणा

स्त्री रोग 

9431152429

डा इकबाल फारुकी

फिजीशियन एवं सर्जन

8600095020

डॉ नीलेश डे

फिजीशियन

9953716417

डॉ आसिफ अजहर

शिशु रोग विशेषज्ञ

9711581405

श्री उमर खान

जिला महासचिव चिकित्सा प्रकोष्ठ हजारीबाग 

7903773394

डॉ मुकीम खान

उपाध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ

9431796188

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आदिवासियों की कहानी उन्ही के जुबानी

डेवेलप कोचिंग सेन्टर रतनपुर में जेपीएससी में सफल विद्यार्थी को किया गया सम्मानित।

दर्जी मोहल्ला में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस