सूर्य के चारों तरफ बना रिंग क्या है
सूर्य के चारों तरफ बने इस रिंग को हेलो रिंग या फिर इस घटना को हेलो फिनोमिना कहते हैं यह छोभ मंडल के ऊपरी परत में पतले बादलों का एक परत होता है जिसे साइरस क्लाउड कहते हैं इसमें हेक्सागोनल आकार के छोटे-छोटे बर्फ के टुकड़े होते हैं जो एक निश्चित 22 डिग्री में पिघलना शुरू हो जाते हैं और 22 डिग्री में पिघलने के कारण या एक रिंग का रूप ले लेता है इसमें सूर्य के चारों ओर होना यह आम है लेकिन जरिया चांद के चारों ओर बनता है तो वह आंधी और तूफान का संकेत होता है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें