शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पियेगा वो दहाड़ेगा - भीमराव अंबेडकर

कुटुंमसुकरी में मना बाबा जी की 130 वीं जयंती
     इचाक प्रखंड के कुटुंसुकरी गांव में बाबा साहेब भिमराव अंबेडकर जी की 130 वर्षगांठ मनाया गया।जिसमें मुख्य अतिथि  आदर्श युवा संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष सह युवा आंदोलनकारी गौतम कुमार, विशिष्ठ अतिथि संगठन के रूपेश कुमार व सुबोध कुमार दास ने मालार्पण व केक काटकर कर किया।गौतम कुमार ने कहा कि बाबा साहेब भारत वर्ष के जनता के दिलो में बसे हुए है।एक देश एक संविधान का नारा देकर देश को एक सूत्र में पिरोने का काम किया है।वही रूपेश कुमार ने जयंती के शुभ अवसर पर उनके विचारों को रखा और कुटुंमसुकरी व अम्बेडकर नगर में आदमकद प्रतिमा लगाने की घोषणा किये।वही भीम आर्मी के प्रखंड अध्यक्ष सह युवा कलाकार सुबोध कुमार दास ने कहा कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो जितना पियेगा वह उतना दहाडेगा।मौके पर संगठन के एसटीएससी विंग के जिला अध्यक्ष कमल कुमार ,बासुदेव कुमार,किसुन रविदास,रामबृक्ष रविदास,लल्लू रविदास,संदीप कुमार, सुनील कुमार,चेतलाल कुमार,दीपक कुमार,विक्की कुमार,प्रकाश कुमार,रितेश कुमार,शंकर कुमार,विकास कुमार इत्यादि लोग मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आदिवासियों की कहानी उन्ही के जुबानी

डेवेलप कोचिंग सेन्टर रतनपुर में जेपीएससी में सफल विद्यार्थी को किया गया सम्मानित।

दर्जी मोहल्ला में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस