ग्रामीणों को शीघ्र ही गेहूं उपलब्ध करावे सरकार - गौतम कुमार
ग्रामीणों को गेहूं उपलब्ध अत : शीघ्र कराएं सरकार :गौतम
** ए एम ओ कभी दर्शन नहीं देते प्रखंड कार्यालय
फ़ोटो
इचाक : इचाक प्रखंड सह अंचल कार्यालय मे आज तक एक बार भी जन वितरण प्रणाली के तहत प्रखंड वासियों को गेहूं वितरण नहीं किया गया है। जनता की समस्या को सुलझाने वाह जांच पड़ताल करने प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंची आदर्श युवा संगठन के टीम। आदर्श युवा संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष गौतम कुमार ने गेहूं ना मिलने के कारण वीडिओ रिंकू कुमारी को लिखित आवेदन देकर मामले की जांच पड़ताल करने की अपील की है। गौतम कुमार ने कहा जिले के अन्य प्रखंडों में जन वितरण प्रणाली में गेंहू दिया जा रहा है। लेकिन कई वर्षों से इचाक प्रखंड वासियों को गेहूं के लाभ नहीं मिल पा रही। जिसे देख प्रखंड के जनता में आक्रोश है। संगठन के रूपेश कुमार ने कहां अगर इचाक वासियों को जल्द से जल्द गेहूं मुहैया नहीं करवाई जाएगी तो आदर्श युवा संगठन चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेगी। लिखित आवेदन देने पहुंचे संगठन ने जन वितरण प्रणाली के तहत प्रखंड सह अंचल कार्यालय कभी ना आने की शिकायत भी की है। और कहा की एम. ओ. साहेब की चेहरा देखे इचाक प्रखंड वासियों को कई महीने गुजर गया। लेकिन उनका चेहरा किसी ने अभी तक देखा नहीं। ना उन्हें कोई जानता है। जनता की समस्याओं को लेकर एम. ओ. की कोई विचार ही नहीं है। अगर जनता की समस्या को समाधान नहीं कर पाते हैं तो वह अपने पद से इस्तीफा दे।मौजूद लोग संगठन के जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार कुलदीप कुमार रंजीत कुमार कमल कुमार आदि लोग।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें