बाबा साहेब के आदर्शो पर चलने की अपील - मनोहर राम

 

बाबासाहेब मूर्ति का किया गया आवरण

** बाबा के बताए गए मार्गों पर सभी को चलना चाहिए प्रमुख: सरिता


फ़ोटो


इचाक: अंबेडकर नगर चंपानगर नावाडीह में बाबासाहेब आंबेडकर का मूर्ति का आवरण मुख्य अतिथि प्रमुख सरिता देवी , विशिष्ट अतिथि मुखिया नंद किशोर राम , पंचायत समिति सदस्य उषा देवी वं उप प्रमुख चंद्रदेव मेहता, पूर्व जिला परिषद सदस्य उमेश मेहता के कर कमलों द्वारा 12 फीट प्रतिमा का पूजा अर्चना कर व माल्यार्पण कर किया गया अनावरण ।

प्रमुख सरिता देवी ने कहीं की बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने गुलामी के जंजीरों को तोड़ते हुए पूरे विश्व में सूरज के माफी रोशनी देने की काम किए शिक्षा में देश से लेकर विदेश तक शिक्षा डिग्री हासिल किए वकालत भी किए वारिस्टर भी बने संविधान को भी लिखे उसी के संविधान पर देश चल रहा है, और हम सभी को संकल्प लेने का दिन है उनके आचरण पर उनके कर्तव्यों पर हम लोग को भी चलने का काम करेंगे । मुखिया नंदकिशोर राम ने कहा कि बाबा साहब काफी कठिनाइयों के बाद भी जीत हासिल की और संविधान पर रच डाला जिसे आज हम लोग अनुकरण कर चलते हैं एवं शिक्षित बनो संगठित हो समाज के लिए संघर्ष करो जय हिंद मुख्य रूप कार्यक्रम को सफल बनाने में व उपस्थित झामुमो नेता मनोहर राम, दिगंबर कुमार मेहता प्रखंड सचिव, विजय राम पूर्व मुखिया, अनुरोध उपाध्याय ,अर्जुन गोप, मुकेश उपाध्याय ,बसंत राम ,छोटन राम, चौहान राम, भुनेश्वर राम ,फुलो राम, कमली राम , प्रयाग राम, अनंत राम ,चंद्र मोहन, राम धनु राम, मेघनाथ राम, सीता राम, समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित हुए ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आदिवासियों की कहानी उन्ही के जुबानी

डेवेलप कोचिंग सेन्टर रतनपुर में जेपीएससी में सफल विद्यार्थी को किया गया सम्मानित।

दर्जी मोहल्ला में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस