इचाक प्रखंड के कला द्वार गांव मे आग लगने से लाखो का हुआ फसलों की नुकसान - बीजेपी नेता ओमप्रकाश मेहता ने हुई फसलों की नुकसान को लेकर सरकार से छत्तीपूर्ति की मांग की।
इचाक प्रखंड अंतर्गत बरका खुर्द पंचायत के काला द्वार गांव में दिनांक 30 मार्च 2021 को नागेश्वर राम पिता भोली रविदास के खेत मे आग लगने से 10 कट्ठा गेहूं जलकर नष्ट हो गया। नागेश्वर राम द्वारा गेहूं काटने के बाद बोझा बांधकर खेत में ही रखा था। जो लगभग 15क्विंटल से ऊपर गेहूं पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गया। ग्रामीणों की तत्परता के कारण भारी क्षति से बचाया गया।अगर ग्रामीण तत्परता नहीं दिखाई होती तो लगभग 50 एकड़ गेहूं की खेती जल गई होती जो एक बहुत बड़ी हादसा होती। आग कैसे लगी लोगों को ये बात पता नहीं चल पायी है।आग के कारण कुछ जंगल की भी क्षति हुई। साथ ही साथ उमेश प्रसाद मेहता पिता टेकलाल महतो के सिंचाई का पाइप लगभग 2000 फीट जिसकी लागत लगभग 65 से 70000 हजार रुपए के बीच है जो पूरी तरह से जलकर राख हो गया। उक्त बाते भाजपा नेता ओम प्रकाश मेहता ने बताई। इन्होने कहा कि यह दोनों व्यक्ति काफी गरीब है और कोरोना के मार से झेल रहे लोगों पर दोहरी मार पड़ी है श्री मेहता ने झारखंड सरकार के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन से यह मांग किया कि जितनी जल्दी हो सके गरीब परिवार को सर्वे कराकर क्षतिपूर्ति कराने का काम करें। भाजपा नेता बालेश्वर राम ने भी कहा कि सरकार इन गरीब परिवारों को क्षतिपूर्ति कराते हुए बचाने का काम करें। इन परिवारों को जीविका का मुख्य साधन खेती ही है । इन लोगों के अलावा मांग करने वालों में विशेश्वर राम, केश्वर मेहता, संतोष मेहता,सुरेश यादव, बबलू राम,जय प्रकाश राम,सुनील यादव,आकाश कुमार, अंकित कुमार,मनीष कुमार समेत कई लोग शामिल थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें