गरीबो की फरमान - स्कूल फीस, रूम रेंट,EMI आदि चीजे इस कोरोना महामारी मे माफ़ करे सरकार
तीन महीने तक लोन, रेंट, स्कूल फीस,आदि को माफ़ करे सरकार - आम पब्लिक
देश में कोरोना की लहर लगातार जारी है। इसी को देखते हुए आज राज्य सरकार ने 6 मई तक फिर से लॉक डाउन लगाने की मंजूरी को साफ कर दी है। इसके पहले एक सप्ताह का पुरे राज्य मे लॉक डाउन लगाया गया था। लेकिन कोरोना की चेन जस की तस बनी रही। कोरोना की केसेस मे कमी होने की बजाय और बढ़ते जा रहा है। ज्यादा से ज्यादा लोग संक्रमित हो रहे है। जिनसे खतरा और बढ़ रहा है। पहले से गंभीर बताई जा रही है यह बीमारी। प्रत्येक दिन पुरे देश मे सेकड़ो के संख्या मे ऑक्सीजन की कमी, दवाई की कमी से अपनी जान गंवा दे रहे है। इसी बिच इचाक प्रखंड के आम जनता को राज्य सरकार से मांग है की पुरे राज्य मे जगह जगह पर बेड बढ़ावे, ऑक्सीजन की कमी को दूर करे, प्रसासन को कड़ाई करने पर सख्त निर्देश दे। साथ ही साथ लोगो ने यह भी कहा की अभी की कोरोना महा बीमारी से राज्य सरकार आम आदमी को मदद के लिए आगे आवे। इस लॉक डाउन मे लोगो को घर मे रहने का निर्देश तो जारी कर दिया गया है लेकिन सरकार ये बतावे की अगर आम आदमी कमायेगा नही तो कहाँ जायगा अपनी रोजी रोटी को लेकर। कैसे दे पाएगा? बच्चों की स्कूल फीस, रूम किराया, बिजली बिल, टैक्स आदि दर्जनों चीजों मे पैसे देना एक आम पब्लिक के लिए बहुत बड़ी मुसीबत है। जिसे देख प्रखंड के आम जनता सरकार से मांग किया है की कुछ महीनों तक आम जनता से टैक्स, रूम रेंट, बच्चों की स्कूल न जाने पर भी फीस देना ये सारा कुछ पर माफ़ करने की घोसणा करे हेमंत सरकार। नहीं तो एक तो लोग बीमारी से मर रहे है मजबूरी मे लोग फिर घर से निकलने पर मजबूर हो जायेंगे जिनसे कोरोना घटने के बजाय और बढ़ती ही जायगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें